Nawada News : जाति धर्म से ऊपर उठकर नवादा का विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी : डॉ अनुज
जाति धर्म से ऊपर उठकर नवादा का विकास हमारी पहली प्राथमिकता होगी : डॉ अनुज
नारदीगंज प्रखंड के सहजपुरा, लोदीपुर जफरा एवं बीक्कू में बड़े बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं से मिलकर लिया जन आशीर्वाद
नवादा लाइव नेटवर्क।
विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह की ओर से नवादा के अलग-अलग जगहों पर लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में उन्होंने बीते रविवार को नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो पंचायत के ग्राम सहजपुरा, लोदीपुर जफरा एवं बीकू में घर घर जाकर बड़े, बुजुर्गों ,महिलाओं एवं युवाओं से मिलकर जन आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर लोगों से मिलकर संबोधित करते हुए कहा कि नवादा में न्याय का राज स्थापित होगा और चहुमुखी विकास होगा। ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से डॉ अनुज सिंह निस्वार्थ भावना से समाज सेवा में काफी तत्पर दिख रहे हैं। चुनाव तो आज की बात है पर उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों से केवल नवादा ही नहीं बल्कि पूरा मगध क्षेत्र परिचित है। वे पिछले कई महीनो से कई गांव के घर-घर एवं द्वार -द्वार पर जाकर ग्रामीणों से संवाद कर रहे हैं।
ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि नवादा में कोई नेता इतना करीब से जनता का दुख- दर्द जानने का प्रयास घर-घर जाकर रहे हैं। चाहे कोई अमीर हो चाहे साधारण परिवार, जाति अथवा धर्म से ऊपर उठकर डॉ अनुज सिंह हर किसी के दरवाजे पर जाते हैं और उनसे कहते हैं कि नवादा में एक पर परिवर्तन की जरूरत है। उनका कहना है कि एक बार जनता को मुझे भी मौका देकर देखना चाहिए।
उनके जनसंपर्क यात्रा के दौरान यह देखा जा रहा है कि जनता भी उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। हर गांव हो या शहर, उनके साथ लंबी कतार देखी जा रही है। जहां भी उनकी यात्रा होती है जैसे लगता है ग्रामवासी उनके पीछे उमड पड़ते हैं। उनकी जनसंपर्क यात्रा में काफी भीड़ देखी जा रही है। जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया जा रहा है।
ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि नवादा में कोई उम्मीदवार चुनाव से इतना पहले मतदाता का घर जा रहे हैं उनको जागरुक कर रहे हैं और मतदाता भी उन्हें अपार समर्थन कर रहे हैं। जैसे लगता है कि मतदाताओं ने भी जान लिया कि इस बार नवादा में बदलाव होकर ही रहेगा।
इस अवसर पर लोदीपुर जफरा में जनसभा को संबोधित करते हुए भदौनी निवासी सफीर खान ने कहां की नवादा विकास के लिए परिवर्तन लाना बहुत जरूरी है, क्योंकि कहीं ना कहीं पिछले 25 -30 वर्षों से एक दो परिवार के इर्द-गिर्द चुनाव घूमते हुए दिखते रहा है, जिस वजह से आज भी नवादा विधानसभा क्षेत्र कई मामलों में पीछे रहा है।
उनकी बातों का समर्थन करते हुए कोसला निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ चुनचुन सिंह मतदाताओं से अपील करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में डॉ अनुज सिंह के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने की बात कही। अपनी सामाजिक कार्यों के कारण लोगों में अपनी पहचान बन चुके डॉ अनुज सिंह समर्थकों का काफिला भी काफी लंबा देखा जाता है।
डॉ अनुज सिंह ने बताया कि हर गांव से लोग अपनी-अपनी गाड़ियों के साथ काफी संख्या में आने के लिए की चुपचाप तैयार रहते हैं। जैसे ही ग्राम वासियों को पता चलता है कि आज उनकी यात्रा फलाने गांव में होने जा रही है, वहां समर्थकों की भीड़ जमा हो जाती है। अनुज सिंह भी काफी ईमानदारी पूर्वक हर लोग से खुलकर बातें करते हैं और उनके समस्या को सुनते हैं। जनसंवाद के बाद जनता में काफी खुशी देखी जा रही है।
इस अवसर पर जनसंपर्क यात्रा में उनके समर्थकों में से समाजसेवी अनिल कुमार सिंह पसई,प्रवीण कुमार नारदीडीह, सुनील सिंह ,अरविंद कुमार शर्मा हंड़िया,ललन सिंह दरियापुर, रविंद्र सिंह पूर्व मुखिया कोसला पंचायत,गोरेलाल सिंह समाय, शफीर खान भदौनी, डॉ जेपी चौधरी बस्ती बीघा, विजय रंजन नारदीगंज, दीनानाथ सिंह जनपुरा, रामाधीन सिंह पड़रिया, युवा नेता चंदन कुमार, मौसम कुमार, विपलेंद्र कुमार झिकटौरा, अमित कुमार, मुकेश सिंह केना , महेश कुमार सिंह पचाढ़ा पंचायत पूर्व मुखिया सहित हजारों की संख्या में जनसंपर्क यात्रा में लोग शामिल रहे। अंत में डॉ अनुज सिंह यात्रा में चल रहे सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया।
देखें वीडियो...!
No comments