Header Ads

Breaking News

Election 2025 : नवादा का भविष्य यहां के मतदाता तय करेंगे, जनता का आशीर्वाद मेरी ताकत : डॉ अनुज


नवादा का भविष्य यहां के मतदाता तय करेंगे, जनता का आशीर्वाद मेरी ताकत : डॉ अनुज

नवादा सदर प्रखंड के भागलपुर रजबरिया, खिरन महुली, नकटी बेलदरिया, महुलीडीह, पुरनी महुली, मोहन बेलदरिया में डॉ. अनुज ने किया जनसंवाद

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा की राजनीति में एक नया आयाम लिखने की ओर अग्रसर समाजसेवी एवं शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह के द्वारा लगातार घर-घर जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जान रहे हैं। वे लगातार कई दिनों से अमीर, गरीब, जाति धर्म से हटकर केवल विकास को संकल्प बनाकर लोगों से मिल रहे हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना हाथ मजबूत करने का अनुरोध करते दिख रहे हैं।


 बीते मंगलवार की देर शाम तक नवादा सदर प्रखंड के महुली पंचायत अंतर्गत भागलपुर रजबरिया, खिरन महुली, नकटी बेलदरिया महुलीडीह, पुरनी महुली, मोहन बेलदरिया आदि गांवों में जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। उनके काफिले में हजारों की संख्या में समर्थक मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हुए हैं।

 देखें वीडियो...!


नवादा विधानसभा में पहली बार किसी एक व्यक्ति के लिए इतना ढेर सारा जन सैलाब देखने को मिल रहा है। जैसे ही अपने समर्थकों के साथ उक्त गांव में पहुंचे तो मतदाताओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और कुछ तो कह रहे थे कि आपको तो राजनीति में पहले ही आना चाहिए था। नवादा के पिछड़ने का कारण है तो यहां की राजनीति में कोई ईमानदार जननप्रतिनिधि का ना होना।


 जन संपर्क यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपना कीमती मत सोच समझकर किसी अच्छे, ईमानदार और आपके सुख दुख का भागीदार हो, उसी के पक्ष करें। आपका प्रतिनिधि वैसा होना चाहिए जो आपकी समस्याओं को समझें और उसे दूर करने का प्रयास करे। मैं आपको पूरा विश्वास दिलाता हूं कि अगर आप तमाम जनता का आशीर्वाद मेरे साथ रहा तो आने वाले समय में मैं नवादा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। 


एक बार हमें भी मौका देने का कष्ट करें। मैं आप सबों के बीच रहकर कंधे से कंधे मिलाकर नवादा के विकास के लिए सदैव खड़ा रहूंगा। जैसे आज मैं घर-घर जाकर लोगों से मिल रहा हूं, वैसे ही चुनाव जीतने के बाद भी आपके बीच ही रहूंगा। संबोधन के बाद हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों ने एक सुर में आवाज उठाकर आने वाले चुनाव में सहयोग करने की बात कही। 


 मतदाताओं के द्वारा चुनाव के पहले पहली बार किसी को इतना समर्थन देखने को मिल रहा है ,और इसका श्रेय डॉ अनुज के सामाजिक कार्यों को दिया जा रहा है। नवादा विधानसभा के गांव एवं शहर के नागरिकों में इस बात की जोर-शोर से चर्चा है, कि जो व्यक्ति नवादा को खास कर करके शिक्षित बनाने में दिन-रात एक किए हुए हैं, अगर एक बार उन्हें मौका दिया जाए तो निश्चित रूप से नवादा में इसका प्रभाव जरूर देखने को मिलेगा। जनसंपर्क यात्रा में डॉ अनुज को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। 


इस यात्रा में आलोक कुमार रमडीहा ,राजनीति पासवान महुलीडीह, प्रदीप यादव सरपंच महुली पंचायत ,वीरेंद्र कुमार वार्ड सदस्य रजवरिया, नवीन पासवान महुली पंचायत समिति सदस्य, प्रोफेसर कृष्ण कुमार प्रभाकर, विकास कुमार अकेला, डॉ संजय कुमार, अनिरुद्ध ,सोनू ,अभय रंजन, संजीत कुमार, सुनील सिंह ,कुमुद, विपिन कुमार सहित हजारों की संख्या में समर्थक चल रहे थे।

 देखें वीडियो...!


No comments