Political News : झूठ-छल-प्रपंच-भ्रष्टाचार से जनता को निजात दिलाना मेरा मकसद : डॉ अनुज
झूठ-छल-प्रपंच-भ्रष्टाचार से जनता को निजात दिलाना मेरा मकसद : डॉ अनुज
विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर नारदीगंज के मसौढ़ा एवं परमा पंचायत के कई गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह बीते शुक्रवार को नारदीगंज प्रखंड के मसौढ़ा एवं परमा पंचायत के कई गांवों में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क कर समर्थन मांगा।
विधानसभा क्षेत्र का सूरत और सीरत बदलने की सोच के साथ चलाए जा रहे इस अभियान को सभी जाति-धर्म के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। अपनी यात्रा की शुरुआत ग्राम भलुआ से किया जहां पहुंचने पर वहां के स्थानीय नागरिकों रामचंद्र चौहान, गिरधारी चौहान, मनोज चौधरी, लालो चौधरी के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के द्वारा भरपूर स्वागत किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों में से डॉ संतोष चौहान ने अपने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव नवादा में बदलाव को लेकर और यह सभी संभव होगा जब हम सभी जनता जागरुक होकर ईमानदार एवं काम करने वाले उम्मीदवार का चयन करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर हम सभी जनता एकजुट होकर डॉ अनुज को मतदान करें तो पिछले 50 वर्षों में नारदीगंज क्षेत्र का कोई अपना विधायक हमारे बीच होगा।
पिछले कई दशकों से नारदीगंज क्षेत्र उपेक्षित रहा है, हम सब मिलकर आगामी चुनाव में इनके पक्ष में जोरदार मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने का काम करेंगे। फिर अपने समर्थकों के साथ ग्राम कुझा पहुंचे वहां भी हर मतदाताओं के घरों में जाकर मिलकर उनसे अपने लिए समर्थन मांगा। वहां उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग जनता को मूर्ख बनाकर अपना उल्लू सीधा करते हैं वैसे लोगों को अब आप सब जनता मिलकर चुनाव में सबक सिखाइए और दिखाइए कि ताकत उम्मीदवार में होता है या फिर जनता में। आपको अपने अधिकार के लिए जागरूक होना पड़ेगा आवाज उठानी पड़ेगी। मैं आप लोगों के आवाज उठाने के लिए हमेशा तैयार हो बस एक बार समर्थन देकर अपनी सेवा करने का मौका दें। धन -बल से राजनीति में दबदबा रखने वाले लोगों को उखाड़ फेंकने का काम करें।
वहां मतदाताओं से मिलने के बाद अपने समर्थकों के साथ छिलका पर पहुंचे वहां भी स्थानीय नागरिकों में से रामनंदन चौहान ,भूमि कुमार, भरत चौहान, इंद्रदेव कुमार के द्वारा फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया और आने वाले विधानसभा चुनाव में समर्थन करने का भरोसा दिया गया।
ग्राम सभड़ी में मुकेश ठाकुर ,रूपलाल महतो ,लखन महतो के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपने लोकप्रिय उम्मीदवार को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। अपनी ईमानदारी एवं निःस्वार्थ सेवाभावना से विकास का संकल्प लेकर राजनीति के मैदान में उतरने वाले पहले प्रत्याशी के रूप में जनता इन्हें देख रही है, यही कारण है कि सभी जगह पर इन्हें पूरा का पूरा समर्थन देखने को मिल रहा है।
अंतिम जनसंपर्क यात्रा करने अपने समर्थकों के साथ पनछेका पहुंचे जहां इंद्रदेव चौहान ,मिथिलेश कुमार ,साधु चौहान ,वीरू चौहान ,राकेश कुमार के साथ-साथ ढेर सारे ग्रामीणों ने फूल माला स्वागत कर एक सुर में बदलाव करने का भरोसा दिया।
नारदीगंज के पूर्व प्रमुख गौरी शंकर सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नवादा विधानसभा को अपना जागीर समझने वाले लोगों को इस बार एकजुट होकर जवाब देना है और दिखाना है कि असली ताकत जनता के हाथों में होती है। हम सब मिलकर इस बार किसी के बहकावे में नहीं आकर अनुज सिंह के पक्ष में पुरजोर मतदान करेंगे। ग्रामीणों के द्वारा दिए गए सहयोग का समर्थन के बाद डॉ अनुज ने सबों के प्रति आभार प्रकट किया। जनसंपर्क यात्रा को सफल बनाने में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक उपस्थित रहे। अंत में सभी जनसंपर्की यात्रियों को भी आभार प्रकट कर शुभकामनाएं दी गई।
No comments