Nawada News : पशुओं के लिए रेबीज रोधी टीकाकरण व जागरूकता कार्यक्रम 28 को, नवादा और राजौली में आयोजित होगा शिविर
पशुओं के लिए रेबीज रोधी टीकाकरण व जागरूकता कार्यक्रम 28 को, नवादा और राजौली में आयोजित होगा शिविर
नवादा लाइव नेटवर्क।
पशुओं में रेबीज रोग के नियंत्रण एवं उन्मूलन को लेकर 28 सितम्बर 2025 को एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार राजकीय पशु चिकित्सालय, नवादा एवं अनुमंडल स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय, रजौली में शिविर का आयोजन होगा।
इस एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत पशुओं के लिए रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण सह जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। शिविर में संबंधित पशु चिकित्सक एवं कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कार्यक्रम का उद्देश्य रेबीज रोग का नियंत्रण एवं उन्मूलन, रेबीज से होने वाले बहुमूल्य मानव एवं पशुधन की प्राण-रक्षा तथा लोगों में रेबीज रोग से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जागरूकता का प्रसार करना है।
अनुमंडल स्तरीय पशु चिकित्सालय पर आयोजित इस एक दिवसीय रेबीज रोधी निःशुल्क टीकाकरण सह जन-जागरूकता कार्यक्रम का समय प्रातः 08:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक निर्धारित है। शिविर के दौरान पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य, खानपान एवं देखभाल की जानकारी भी दी जाएगी।
टीकाकरण के दौरान यदि किसी पशु में दंश या अन्य आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होती है तो तत्काल टीकाकरण रोककर उपचार सुनिश्चित किया जायेगा। टीकाकरण से संबंधित सभी कार्यवाही जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की देखरेख में होगी तथा टीकाकरण हेतु कोल्ड चेन प्रणाली का विशेष ध्यान रखते हुए सुरक्षित रूप से वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।
यह कार्यक्रम रेबीज रोग से मानव एवं पशुधन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने सभी पशुपालकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण कराकर इस अभियान को सफल बनाएं।
No comments