Header Ads

Breaking News

यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस में 1000 से ज्यादा लोग उतरे सड़कों पर



 रूस और यूक्रेन के बीच हमले में अबतक 137 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, एएफपी न्यूज एजेंसी एक स्वतंत्र मॉनिटर के हवाले से रिपोर्ट मिली है कि रूस में उसके नागरिक ही यूक्रेन पर किए गए हमले को लेकर कड़ा विरोध कर रहे हैं.  रूस में हजारों लोगों ने यूक्रेन युद्ध का विरोध किया, जिसके बाद सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया है. रूस की पूर्व शाही राजधानी सेंट पीटर्सबर्ग में 1,000 से अधिक लोग रूस के इस हमले के फैसले के खिलाफ सड़कों  उतरे, जहां कई लोगों को पुलिस अधिकारियों ने हिरासत में लिया. इस बीच खबर ये भी मिल रही है कि रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन की सेना ने आम नागरिकों को 10 हजार असॉल्ट राइफल दीं हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री, एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका के साथ ही सहयोगी देश रूस की इस अनावश्यक आक्रामकता के लिए उसकी तीव्र निंदा करते हैं और उसपर  गंभीर लागत थोपेंगे. हम अपने नाटो के साथ भी समन्वय स्थापित करेंगे. सहयोगियों को मजबूत, एकजुट रखना होगा. रूस के खिलाफ प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उसे रोकना होगा.

No comments