Header Ads

Breaking News

उत्‍तर प्रदेश: नाचते - नाचते 13 लोग कुएं में गिरे, दर्दनाक हादसे में मौत

 

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बेहद दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां 13 लोग की मौत कुएं में गिरने से हो गई है। बताया जा रहा है कि कि कुशीनगर जिले के नौरंगिया की स्कूल खास टोला में एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था जिसमें परिवार के लोग और रिश्तेदार जमा होकर नाच गाना कर रहे थे। वहीं घटनास्थल पर एक कुआं था जिस पर स्लैब डाला गया था और धरातल के बराबर था। ऐसे में लोगों को पता नहीं चला और नाचते नाचते स्लैब के ऊपर चढ़ गए और भार बढ़ने से स्लैब टूट गया। जिसके बाद  23 लोग कुएं में गिर गए जिनमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जब चीख पुकार की आवाज सुनाई दी तो आनन-फानन में 112 नंबर पर सूचना देकर एंबुलेंस को बुलाया गया और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। डीएम एसपी के साथ डीआईजी कमिश्नर भी पहुंचे : घटना स्थल पर देर रात डीएमएस राजलिंगम, एसपी सचिन्द्र पटेल के अलावा स्थानीय सांसद विजय दुबे भी पहुंच गए। कुछ देर बाद कमिश्नर रवि कुमार एनजी व डीआईजी भी पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के बाद लोगों को शांत कराया। प्रधान संतोष तिवारी ने बताया कि काफी देर बाद उन्हें तब घटना की जानकारी दी गयी, जब लोगों को लगा कि कई लोग कुएं में गिरे हैं। समय से जानकारी होती तो जानें बच सकती थीं।

No comments