Header Ads

Breaking News

5 हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली में मिला बम, क्या ये है कोई बड़े खतरे का संकेत?

 


कल दिल्ली के सीमापुरी इलाके में मिले 2.2 किलो के विस्फोटक पदार्थ को हल्के में लेना मूर्खतापूर्ण साबित हो सकता है। बता दें कि 5 हफ्ते में यह दूसरी बार है जब भारी मात्रा में आईडी विस्फोटक पदार्थ दिल्ली के अंदर पाया गया है। इस घटना के बाद इस बात पर जोर शोर से चर्चा होने लग गई है, कि खुफिया एजेंसी आईएसआई देश की राजधानी दिल्ली को एक बार फिर दहलाने की साजिश जोरों पर कर रहा है। हालांकि दिल्ली पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा एजेंसियों के चौकन्ना रहने के कारण समय से पहले ही आरडीएक्स को बरामद कर लिया गया और दिल्ली में माहौल खराब होने को रोक दिया गया है। वहीँ इन विष्फोटक पदार्थों के मिलने के बाद इस बात पर चर्चा हो रही है कि यह पाकिस्तान की कारस्तानी है, क्योंकि इस तरीके की ट्रेनिंग पाकिस्तानी अपने आतंकवादियों को लेकर भारत भेजता है। अफगानिस्तान में भी ऐसे बम धमाकों के लिए एबीसीडी स्विचों का इस्तेमाल होता रहा है। स्विच और टाइमर की मदद से ब्लास्ट की टाइमिंग कुछ मिनट या कुछ महीने तक सेट की जा सकती है। 26 जनवरी से पहले विस्फोटकों का मिलना और अब घनी बस्ती में दहशतगर्दों का छिपना दिखाता है कि ISI की स्लिपर सेल ऐक्टिव है।

No comments