उर्फी जावेद ने कास्टिंग डायरेक्टर पर सेक्सुअल फेवर का लगाया आरोप
सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद अपने बयानों और ड्रेसेज़ को लेकर हमेशा ट्रोलर्स की नज़रों पर रहती हैं. हाल ही में उर्फी ने फिर कुछ ऐसा बोला है जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गई हैं. उर्फी ने कास्टिंग डायरेक्टर ओबेद अफरीदी पर सेक्सुअल फेवर मांगने का आरोप लगाया है. उर्फी ने ये भी कहा कि ओबेद ने उनसे एक म्यूजिक वीडियो के लिए कॉम्प्रोमाइज करने को कहा था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने उन लड़कियों के स्क्रीनशॉट भी हैं जिन्होंने उनसे संपर्क किया और कास्टिंग डायरेक्टर के साथ अपनी बातें शेयर कीं. ये बात सामने आने पर टीवी एक्टर प्रियांक शर्मा ने भी उर्फी को सपोर्ट किया साथ ही अपने एक दोस्त को लेकर भी खुलासा किया जिनसे इसी कास्टिंग डायरेक्टर ने फेवर मांगा था. उर्फी ने अपने एक लंबे -चौड़े पोस्ट में लिखा कि वो ये सब पैसों के लिए नहीं कर रही है बस वो चाहती हैं कि और दूसरी लड़कियों को भी पता चले कि इस कास्टिंग डायरेक्टर Obed Afridi के साथ वो सुरक्षित नहीं हैं.
उर्फी ने बताया कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है. उन्हें बोल्ड सीन करने के लिए कहा जाता था. बिना बताए उन्हें टीवी शोज़ से हटा दिया गया. एक बार उन्हें लेस्बियन सीन्स को जबरदस्ती करने के लिए कहा गया था. कई दफ़ा तो उन्होंने तंग आकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी.
No comments