यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट ने भरी उड़ान
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़े विवाद के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है. इसे लेकर जहां एक तरफ सुरक्षा परिषद की आपात बैठक जारी है वहीं दूसरी ओर भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए तीन स्पेशल फ्लाइट्स का एलान किया है, जिसके तहत एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट यूक्रेन के लिए आज रात दिल्ली पहुंचेगी. एयर इंडिया की पहली फ्लाइट आज AI-1946 ने आज रात दिल्ली पहुंचेगी. एयर इंडिया ने युक्रेन के लिए तीन विशेष उड़ानों की बात कही है, जो क्रमशः 22, 24 और 26 फरवरी को यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर स्वदेश लौटेगी. यूक्रेन से स्पेशल फ्लाइट आज रात दिल्ली में लैंड करेगी. भारत ने यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए जारी की एडवायजरी भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे 22 हजार भारतीय छात्रों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है और भारतीयों को वहां से निकालने के लिए अतिरिक्त उड़ानों के संचालन का ऐलान किया है. कीव स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों और भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें सभी को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी गई है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि खीव से दिल्ली के लिए 25 फरवरी को सुबह 7 बजे, 27 फरवरी को सुबह 7 और शाम 7.35 बजे अतिरिक्त फ्लाइट संचालित की जाएगी. 6 मार्च को भी शाम 7.35 बजे अतिरिक्त फ्लाइट खीव से दिल्ली आएगी. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में ये भी बताया गया है एयर इंडिया के अलावा कई अन्य विमान कंपनियां भी खीव से दिल्ली के लिए फ्लाइट संचालित कर रही हैं.
No comments