राहत भरी खबर: यूक्रेन की सीमा से पीछे हटने लगे रूसी सैनिक !
रूस और यूक्रेन के बीच करीब 2 महीने से चल रहे तनाव के बीच बुधवार को राहत भरी खबर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने क्रीमिया में अपने सैन्य अभ्यास की समाप्ति की घोषणा कर दी है. इसके बाद से सेना के जवान पीछे हटने लगे हैं. बता दें कि दोनों देशों के बीच काफी लंबे समय से युद्ध की स्थिति बनी हुई है. माना जा रहा था कि रूस 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमला भी कर सकता है. अमेरिका लगातार रूस पर ऐसा न करने का दबाव भी बना रहा था. इन सबके बीच बुधवार को सेना के पीछे हटने की खबर राहत लेकर आई.रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को इस संबंध में एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में में कहा गया है कि क्रीमिया से सेना वापस आ रही है. यही नहीं वीडियो में टैंकों और सैन्य वाहनों को क्रीमिया से बाहर निकलते हुए भी दिखाया गया है. अधिकारियों ने दावा किया था कि अब सैनिक भी अपने स्थाई ठिकानों पर लौट आएंगे.
बता दें कि दोनों देशों के बीच युद्ध न हो इसके लिए अमेरिका भी लगातार कोशिश कर रहा था. मंगलवार को जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि रूस अब यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा और सैनिक भी पीछे हट रहे हैं तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पुतिन के इस दावे को मानने से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि 1.50 लाख से अधिक रूसी सैनिक अब भी यूक्रेन की सीमाओं के पास तैनात हैं. उन्होंने रूस से सेना की वापसी का सबूत मांगा था, इसके बाद रूस की ओर से यह वीडियो जारी किया गया.
No comments