महाराष्ट्र: मंत्री नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार
एनसीपी नेता व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, हवाला मामले में ईडी की ओर से जुटाए गए सबूतों में मलिक का नाम सबसे पहले आया था। सरकार में सहयोगी शिवेसना ने इस कार्रवाई को 'महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती' बताया। राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, 'पुराने मामलों को निकालकर सबकी जांच हो रही है। आप जांच कर सकते हैं। 2024 के बाद आप की भी जांच होगी। आने वाले दिनों में मैं सभी खुलासे करने जा रहा हूं। इसके लिए मुझे कितनी भी बड़ी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े।'
No comments