Facebook पर अपने फोटो को चोरी होने से है बचाना तो अपनाएं ये तरीका
फेसबुकपर खुद को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है. अगर आप खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो जरूरी है कि अपने प्रोफाइल पर पूरी तरह से सिक्योरिटी अपनाएं. इसमें आप अपने अकाउंट को प्राइवेट रखने के साथ-साथ अपने प्रोफाइल फोटो (डिस्प्ले पिक्चर) को भी सिक्योर कर सकते हैं.
ऐसा करने के बाद कोई भी आपके फोटो को सेव नहीं कर पाएगा और न ही शेयर कर पाएगा और न ही स्क्रीनशॉट ले सकेगा. चलिए जानते हैं कि आप कैसे इस प्रोफाइल पिक्चर गार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं...
ऐसे करें एक्टिवेट
इसको एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपना प्रोफाइल खोलें और प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें. इसके बाद ऑप्शन्स पर क्लिक करें. वहां आपको Turn On Profile Picture Guard का ऑप्शन दिखेगा जिसे टैप करने के बाद सेव का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक कर आप अपने प्रोफाइल पर गार्ड लगा सकते हैं और अपने प्रोफाइल को सिक्योर करते हैं.
इसको ऑप्शन को ऑफ करने के लिए आपको उसी तरीके से अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा और फिर ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको Turn off Profile Picture Guard का ऑप्शन दिखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपको Yes पर क्लिक करना होगा और यह बंद हो जाएगा.
No comments