Header Ads

Breaking News

पीएम मोदी ने किया कश्मीर फाइल्स का जिक्र


 

भाजपा संसदीय दल की बैठक में भी द कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस फिल्म का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया, उस सत्य को दबाने की कोशिश की गई। इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही फिल्म कश्मीर फाइल्स की काफी चर्चा है। 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार और पलायन की त्रासदी को इसमें दिखाया गया है। अब इस फिल्म की चर्चा प्रधानमंत्री ने की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के सत्य को दबाने की कोशिशें हुईं।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कश्मीर फाइल्स फिल्म का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कैसे इस फिल्म के जरिए सच को बाहर लाया गया है। पीएम ने कहा कि कैसे सत्य को दबाने के लिए एक इकोसिस्टम काम करता है। कुछ दिन पहले ही फिल्म कलाकार और निर्माता ने पीएम से मुलाकात की थी।

No comments