Womens World Cup 2022: 11वीं बार लगातार भारत ने पाकिस्तान को हराया
भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मार्च को महिला विश्व कप-2022 का चौथा मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 107 रन से जीत दर्ज की. भारत की जीत में राजेश्वरी गायकवाड़, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर और स्मृति मंधाना का अहम योगदान रहा. यह भारत की पाकिस्तान पर लगातार 11वीं वनडे जीत है. एकदिवसीय फॉर्मेट में पाकिस्तान कभी भी टीम इंडिया से जीत नहीं सका है. माउंट माउंगानुई के बे ओवल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए. भारत की शुरुआत खराब रही. टीम को तीसरे ओवर में शेफाली वर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा. शेफाली 6 गेंदों में खाता भी नहीं खोल सकीं. यहां से स्मृति मंधाना ने दीप्ति शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की. दीप्ति 57 गेंदों में 40 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जिसके कुछ देर बाद स्मृति मंधाना को अनम ने अपना शिकार बनाया. मंधाना ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 75 गेंदों में 1 छक्के और 3 चौकों की मदद से 52 रन बनाए.
टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में महज 137 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने 30, जबकि डियाना बेग ने 24 रन की पारी खेली. इनके अलावा फातिमा सना ने 17 और कप्तान बिस्माह मारूफ ने 15 रन बनाए. भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़ ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके.
No comments