Header Ads

Breaking News

Nawada News : बाइक लुटेरों ने शिक्षक को मारी गोली, चिंतानक हाल में विम्स रेफर

सदर अस्पताल से विम्स ले जाते परिवार के लोग

बाइक लुटेरों ने शिक्षक को मारी गोली, चिंतानक हाल में विम्स रेफर 

 नवादा लाइव नेटवर्क। 

 नवादा जिले के वारिसलीगंज में बड़ी घटना हुई है। बाइक पर सवार तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने एक शिक्षक को गोली मार दी। वारिसलीगंज नगर क्षेत्र के रेलवे माल गोदाम के समीप शुक्रवार 1 अप्रैल की शाम 7:30 बजे के करीब घटना को अंजाम दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वारिसलीगंज में प्रारंभिक इलजा के बाद उन्हें सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया। सदर अस्पताल से वर्द्धमान मेडिकल कालेज पावापुरी भेज दिया गया। 

 

शिक्षक विद्यानंद का फाइल फोटो

30 वर्षीय शिक्षक विद्यानंद प्रसाद पिता स्व. परमेश्वर महतो शाहपुर थाना क्षेत्र के लेंबुआ-जगदीशपुर गांव के निवासी हैं। वे पैंगरी पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय वेलदरिया में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। पंचायत चुनाव के दौरान प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्ति हुई थी। शाम में ड्यूटी कर प्रखंड कार्यालय से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में माल गोदाम के समीप बदमाशों नेे दनादन गोलियां दाग दी। एक गोली उनके पेट और दूसरी गोली हाथ में लगी है। जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

 

सदर अस्पताल से विम्स ले जाते परिवार के लोग

एक सप्ताह पहले भी इसी प्रकार की घटना सिमरी बीघा आरओबी के समीप हुई थी। जहां कौआकोल में कार्यरत कृषि समन्वयक से पिस्टल का भय दिखाकर बाइक एवं नकदी लूट लिया था। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप है।

1 comment:

  1. Mai to mal godam ke samip se everyday aata jata tha dost ke sath 8 bje tak rahta tha market me but 1 April ko Mai nhi Gaya oh god

    ReplyDelete