Header Ads

Breaking News

Nawada News : मुखिया के रिश्तेदारों की तीन बाइक को बदमाशों ने जलाया, घर के पास ही रात में दिया घटना को अंजाम

मुखिया के रिश्तेदारों की तीन बाइक को बदमाशों ने जलाया, घर के पास ही रात में दिया घटना को अंजाम


नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके में बदमाशों ने मुखिया के परिवार की तीन बाइक को फूंक दिया। घटना मकनपुर पंचायत के मसूदा गांव की है। गुरुवार की देर रात को हुई। मुखिया रेखा देवी के घर के पास लगी बाइक में दो अज्ञात अपराधियों ने आग लगाई। एक अपाचे, एक ग्लैमर और एक बुलेट में आग लगाई गई। पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद है। दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा आग लगाई गई। 

अगलगी के बाद ग्रामीण जगे और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। मुखिया प्रतिनिधि नवलेश कुमार किरण ने वारसलीगंज थाना को रात में ही सूचना दी लेकिन किसी ने काॅल रिसिव नहीं किया। मुखिया प्रतिनिधि ने बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। घटना के पीछे किसी की शरारत दिखती है। सीसीटीवी में बदमाशों काे देखकर ऐसा लगता है कि वे लोग गांव के ही हैं। सच, पुलिस अनुसंधान में ही सामने आएगा। वैसे, मुखिया प्रतिनिधि ने कहा है कि राजनीतिक दुश्मनी में इस घटना को अंजाम दिया गया।

No comments