Header Ads

Breaking News

Nawada News : अपर जिला जज ने लिया विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का जायजा


 अपर जिला जज ने लिया विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का जायजा

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेश नारायण सेवक पाण्डेय के निर्देश केे आलोक में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अनिल कुमार राम नेे गुरुवार कोे विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, नवादा का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के क्रम में संस्थान के पंजियों का अवलोकन किया गया। साथ ही दत्तक ग्रहण संस्थान के अन्तर्गत रहने वाले बच्चों के स्थान, रसोईकक्ष, भंडारकक्ष आदि का निरीक्षण किया। बच्चों के लिए बनाये गये मनोरंजन गृह आदि का भी निरीक्षण किया गया। 

सचिव ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्था में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही बच्चों पर विषेष ध्यान देने को कहा गया। उन्होंने बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, समय समय पर टीका लगवाने एवं सम्पूर्ण आहार उपलब्ध कराने को निर्देश दिया।

No comments