Header Ads

Breaking News

Nawada News : पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद की कोर्ट में बेउर जेल से हुई वर्चुअल पेशी

  


पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद की कोर्ट में बेउर जेल से हुई वर्चुअल पेशी

नवादा लाइव नेटवर्क।
राजधानी पटना के बेउर जेल में बंद पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव शुक्रवार 6 अप्रैल को नवादा कोर्ट में पेश हुए। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले में शुक्रवार को बेउर जेल से ही बर्चुअल तरीके से पेशी हुई। इस दौरान थाना के रिजर्व गार्ड जनार्दन प्रसाद सिंह ने कोर्ट में अपनी गवाही दी। एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश ने गवाह का ब्यान दर्ज किया। 


कांड के आरोपित व आजीवन सजा काट रहे पूर्व मंत्री को बेउर जेल से वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा विशेष अदालत में सुनवाई के लिए उपस्थित कराया गया। बताया गया कि वर्ष 2015 में चुनाव के दौरान परमा-जदूपुर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन था। इस बावत नारदीगंज थाना में कांड संख्या-133/15 दर्ज कराया गया था। सहायक अभियोजन पदाधिकारी साकेत सौरभ ने अदालत में अभियोजन का पक्ष रखा।

No comments