Header Ads

Breaking News

Nawada News : वारिसलीगंज में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शव की पहचान नहीं

घटनास्थल पर मौजूद लोग

वारिसलीगंज में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शव की पहचान नहीं

नवादा लाइव नेटवर्क।
किउल-गया रेल खंड पर वारिसलीगंज स्टेशन से दक्षिण प्रखंड कार्यालय के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। गया से हावड़ा की ओर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना शनिवार 9 अप्रैल दोपहर बाद हुई। घटना के दो घंटे बाद तक शव यूं ही रेल ट्रैक के बगल में नंग धड़ंग पड़ा रहा। 

वारिसलीगंज स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार की सूचना पर जीआरपी थाना नवादा की पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दी है। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवक का चेहरा बुरी तरह से कुचल जाने से पहचान नहीं हो सका। वैसे गठीला बदन का युवक हाप पैंट एवं ब्लू रंग का टी शर्ट पहने था। 

शव को देखने से किसी अच्छे खाते पीते घर का युवक प्रतीत होता है। कुछ लोगों का मानना था कि युवक ने ट्रेन के नीचे आकर खुद ही आत्महत्या कर लिया है। सच क्या है शव की शिनाख्त होने के बाद बहुत कुछ साफ हो सकेगा। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No comments