Header Ads

Breaking News

BEd Entrance Exam 2022 : बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 17 मई तक भर सकते हैं फार्म

 बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 17 मई तक भर सकते हैं फार्म

नवादा लाइव नेटवर्क।


बीएड सत्र 2022-24 में नामांकन लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 17 मई तक अपना आवेदन फार्म को भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को संदेश देते हुए बिहार राज्य के उत्कृष्ट महाविद्यालय में शुमार संस्थान गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज नवादा, बिहार के प्राचार्य डॉ सुधाकर राय ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी B.Ed 2022) में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17.5.2022 निर्धारित है। इस समयावधि में आवेदन करते हुए बीएड प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि दिनांक 23.6.2022 में भाग लें और समय का सदुपयोग करते हुए अपने भविष्य को एक आदर्श अध्यापक रूप में स्थापित करें। 


उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता और समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं। किसी देश की उन्नति वहां के शिक्षा व्यवस्था व शिक्षक पर निर्भर होती है। अतः आप सभी उत्कृष्ट शिक्षक बनकर हमारे विकासशील भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान करें। 



                                         गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज


उन्होंने यह भी बताया कि मॉडर्न शैक्षणिक समूह के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिहार एवं झारखंड राज्य के सर्वोत्तम महाविद्यालयों में से एक है। जिसमें D.El.Ed, B.Ed एवं M.Ed कोर्स का संचालन विश्वविख्यात एवं विद्वान प्राध्यापकों द्वारा नियमित रूप से संचालित किया जाता है। यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जैसे- शुद्ध पेयजल, आवागमन की सुविधा, सूचना एवं संचार तकनीकी, वाईफाई युक्त कैंपस, स्मार्ट क्लासेज, विभिन्न प्रयोगशाला और नवीनतम पाठ्य पुस्तकों से युक्त अत्याधुनिक लाइब्रेरी एवं इको फ्रेंडली केंपस और इंडोर आउटडोर प्लेग्राउंड की सुविधा उपलब्ध है। जिसे छात्र-छात्राओं का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, बौद्धिक और चारित्रिक विकास किया जाता है। तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है।

No comments