Header Ads

Breaking News

Breaking News : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पद से हटाए गए डॉ अजय, डॉ अशोक को मिला प्रभार

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक बदले, डॉ अशोक को मिला प्रभार

नवादा लाइव नेटवर्क। 


सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी(डीआइओ) डॉ अशोक कुमार नए उपाधीक्षक बनाए गए हैं। वे डीआइओ के अलावा उपाधीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। सिविल सर्जन डॉ. निर्मला कुमारी द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है। डीएम यशपाल मीणा के निर्देश के आलोक में उक्त कार्रवाई की गई है। 

सूत्र बताते हैं कि कार्यों में शिथिलता को लेकर उक्त कार्रवाई की गई है। पिछले दिनों स्वास्थ्य की समीक्षा बैठक के दौरान डीएम कार्यसंस्कृति से काफी असंतुष्ट दिखे थे। आए दिन अस्पताल में कुव्यवस्था की बातें सामने आ रही थी। मरीजों को इलाज में कोताही सहित अन्य सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायतें आ रही थी। डॉ अशोक लंबे समय से जिला में पदस्थापित हैं। उम्मीद है कि वे व्यवस्था को बेहतर करने में सफल होंगे। 




No comments