Breaking News : नवादा जिले के सभी प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी की हुई तैनाती, डीएम ने जारी किया आदेश
नवादा जिले के सभी प्रखंडों में वरीय प्रभारी पदाधिकारी की हुई तैनाती, डीएम ने जारी किया आदेश
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के सभी प्रखंडाें में नए सिरे से वरीय पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। डीएम श्रीमती उदिता सिंह ने जिले के सभी प्रखंड एवं अंचलों में सरकार के चल रहे विभिन्न योजनाओं के पर्यवेक्षण के लिए प्रखंडवार वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी नामित वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि अपने-अपने आवंटित प्रखंड का यथासंभव नियमित रूप से भ्रमण करेंगे तथा प्रखंड/अंचल/बाल विकास परियोजना/मनरेगा कार्यालयों में सख्त वित्तीय अनुशंसा का पालन कराने हेतु निदेशित करेंगे तथा समय पर रोकड़ पंजी की भी स्वयं जांच करेंगे।
सरकार की महत्वपूर्ण योजना यथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली, पेंशन योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का अनुश्रवण भी करेंगे एवं आवश्यक मार्ग दर्शन भी देंगे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आॅगनबाड़ी केंद्रों, जन वितरण प्रणाली की दुकानों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य विकास योजनाओं का नियमित औचक निरीक्षण करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया है।
जानिए किस प्रखंड का प्रभार किन्हें मिला
नवादा सदर-मो. मुस्तकीम भूमि सुधार उपसमाहर्ता नवादा सदर,
नारदीगंज-श्रीमती अपर्णा झा सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग नवादा,
हिसुआ-श्रीमती प्रियंका सिंहा वरीय उपसमाहर्ता नवादा,
काशीचक-श्री अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवादा,
कौआकोल-श्री कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् नवादा,
वारिसलीगंज-श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी नवादा,
पकरीबरावां-श्री राजवर्द्धन वरीय उपसमाहर्ता नवादा,
रजौली-मो0 जफर हसन भूमि सुधार उपसमाहर्ता रजौली,
अकबरपुर-श्री संतन कुमार सिंह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रजौली,
नरहट-श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता नवादा,
गोविन्दपुर-श्री प्रशांत रमानिया परीक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्ता नवादा,
मेसकौर-श्री प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा सदर,
सिरदला-श्री संतोष कुमार वरीय उपसमाहर्ता नवादा,
रोह-श्री सुजीत कुमार वरीय उपसमाहर्ता नवादा।
एडीएम को अनुमंडल स्तर पर प्रभार
जिले के वरीय पदाधिकारी एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह को रजौली,
अकबरपुर, गोविंदपुर, सिरदला, मेसकौर, रोह एवं नरहट तथा अपर
समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा डॉ. कारी प्रसाद महतो
को नवादा सदर, हिसुआ, नारदीगंज, वारिसलीगंज, पकरीबरावां, काशीचक और कौआकोल
प्रखंड/अंचल का पर्यवेक्षण एवं भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।
No comments