Breaking News : नवादा के जिला शिक्षा पदाधिकार को मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय उप निदेशक का प्रभार
नवादा के जिला शिक्षा पदाधिकार को मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय उप निदेशक का प्रभार
नवादा के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय उप निदेशक का प्रभार दिया गया है। उक्त पद पर नए पदाधिकारी के पदस्थापन अथवा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक वे बने रहेंगे। वित्तीय अधिकार सहित प्रभार दिया गया है। विशेष सचिव सह निदेशक (प्रशासन) मनोज कुमार द्वारा उक्त आदेश जारी किया गया है। 2 मई की तिथि में आदेश जारी किया गया।
आरडीडी बनने पर डीपीओ मो. जमाल मुस्तफा, पी.एम.पोषण योजना के बीआरपी शंकर कुमार, आलोक कुमार चंचल, संजय कुमार, उदय पासवान वह संजय पासवान आदि ने सामूहिक रूप से बुके देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें कि श्रीचौधरी कुशल प्रशासक व शांतचित अधिकारी माने जाते हैं।
No comments