Header Ads

Breaking News

Breaking News : बिजली करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, घर-परिवार में मचा कोहराम

बिजली करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, घर-परिवार में मचा कोहराम 


वादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के चौबे गांव के समीप बुधवार को एक अधेड़ व्यक्ति की मौत विद्युत करंट से हो गई। मृतक चौबे पंचायत के भलुआ गांव के 55 वर्षीय कामेश्वर राजवंशी पिता लटू राजवंशी बताए गए हैं।

 



बताया गया कि पेशे से मज़दूर श्रीराजवंशी सुबह में चौबे गांव से मजदूरी कर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में बिजली तार के संपर्क आने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। 


घटना के लिए लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों को दोषी मान रहे हैं। चौबे से भलुआ की तरफ एलटी लाइन जो जाती है कुछ दिनों पूर्व आंधी-बारिश में गिर गई थी। जिसकी सूचना बिजली विभाग सिरदला के कर्मचारियों को ग्रामीणों द्वारा दिया गया था। लेकिन, किसी पदाधिकारी ने धयान नहीं दिया। जिसके कारण हादसा हुआ। 



घटनास्थल पर सिरदला पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मृतक के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव व मुहल्ले में शोक देखी जा रही है ।

No comments