Header Ads

Breaking News

Breaking news : नवादा में विद्युत पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

काशीचक में मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवकों की मौत

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के काशीचक थाना इलाके में शुक्रवार 27 मई की शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।  काशीचक-सुभानपुर मुख्य पथ पर पावर हाउस के समीप विद्युत पोल से बाइक टकराने से मौत हुई। तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल चालक ने पोल में धक्का मार दिया । 

धक्का लगने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये,  घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई । दोनों मृतक युवक की पहचान भट्टा ग्रामीण रिजवान अंसारी एवं धन्नजय कुमार 20 वर्ष के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर काशीचक थाना के एस आई शंभू प्रसाद दलबल के साथ पहंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया ।

दोनों युवकों के घर परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।



No comments