Nawada News : नए डीडीसी नैय्यर इकबाल ने संभाला काम-काज, एडीएम ने सौंपा प्रभार
नए डीडीसी नैय्यर इकबाल ने संभाला काम-काज, एडीएम ने सौंपा प्रभार
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा के नए उप विकास आयुक्त (डीडीसी) मो. नैय्यर इकबाल ने शुक्रवार की देर शाम को अपना योगदान दिया। डीडीसी के प्रभार में रहे अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह ने मो. नैय्यर इकबाल प्रभार सौंपा। सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा 25 मई को नए डीडीसी के पदस्थापन की अधिसूचना जारी की गई थी। नव पदस्थापित उप विकास आयुक्त ने प्रभार ग्रहण करने के बाद जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
बता दें कि इसके पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी वैभव चौधरी नवादा के डीडीसी थे। उनका तबादला होने के बाद बैकल्पिक व्यवस्था के तहत अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह को प्रभार सौंपा गया था। नए डीडीसी के काम काम संभालने के बाद जिले में विकास कार्यो में गति आने की उम्मीद है। बताया गया कि नए डीडीसी का नवादा जिले से पुराना वास्ता रहा है। साल 1996-98 के दौरान वे जिले के गोविंदपुर प्रखंड में बीडीअो रहे थे।
No comments