Header Ads

Breaking News

Nawada News : गरीब कल्याण सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित, नवादा आयोजित समारोह में डीएम-एसपी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

 गरीब कल्याण सम्मेलन को पीएम मोदी ने किया संबोधित, नवादा आयोजित समारोह में डीएम-एसपी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद 


नवादा लाइव नेटवर्क।

नगर भवन, नवादा में मंगलवार 31 मई को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डीएम श्रीमती उदिता सिंह एवं एसपी डाॅ. गौरव मंगला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर शिमला हिमाचल प्रदेश से पीएम के संबोधन का प्रसारण किया गया।  मौके पर डीएम, एसपी, डीडीसी, अध्यक्ष जिला परिषद पुष्पा देवी को विभिन्न प्रकार के पौधे एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।


प्रधानमंत्री ने सरकार की 13 प्रकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं -प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत एवं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के कई लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए उनसे विभिन्न योजनाओं के बारे में फिडबैक प्राप्त लिया। 

 


उपस्थित लाभार्थियों एवं जन समूह को 13 कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित एक आकर्षक एवं ज्ञानवर्द्धक फिल्म दिखायी गई। इसमें  योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित जन समूह के बीच साझा की गई। कार्यक्रम का संचालन निदेशक डीआरडीए संतोष कुमार द्वारा किया गया। सरकार और प्रशासन का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य और जिम्मेवारी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को केंद्र तथा राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का शत्-प्रतिशत लाभ पहुंचाना है।

 


कार्यक्रम में जिले के स्वतंत्रता सेनानी के परिवार, जन प्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच आदि प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

 

  इस अवसर पर विधायक श्रीमती नीतु सिंह, सिविल सर्जल डाॅ. निर्मला कुमारी, अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, डीडीसी मो. नैय्यर इकबाल, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, एसडीसी श्रीमती अमु अमला, एसीएमओ डाॅ. बीपी सिंहा, जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद,  जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार प्रभाकर, डीआईओ राजीव कुमार के साथ-साथ जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय एवं काफी संख्या में जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।




No comments