Nawada News : तालाब बना है यह सड़क,रोज होता है दुर्घटना,पलटती है वाहनें
तालाब बना है यह सड़क,रोज होता है दुर्घटना,पलटती है वाहनें
नवादा लाइव नेटवर्क।
सड़क में गड्ढे बन गए हैं। बारिश हुई है तो तालाब का शक्ल ले लिया है। इस कारण दुर्घटनाएं आम हो गई है। रोज इस गड्ढे व तालाब में वाहनें पलट रही है। लोग चोटिल हो रहे हैं। यह हाल है नवादा जिले के हिसुआ बाजार की। राजगीर रोड में जेएमबी मार्केट के समीप सड़क में बड़ा-बड़ा गड्ढा हो गया है। जिसकी सुध लेने को कोई तैयार नहीं है। उक्त स्थल पर नित्य दिन एक-दो छोटी वाहनें पलटती है। जिसके कारण कई लोग जख्मी हो चुके हैं।
शनिवार 28 मई को भी कर्कट लेकर एक ई-रिक्सा गुजर रही थी जो गड्ढे में लबालब पानी भरे रहने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इसे संयोग हीं कहें कि उस वक्त कोई अन्य वाहन सवार वहां से नहीं गुजर रहे थे, अन्यथा कुछ भी हो सकता था। जबकि इसी मार्ग से शुक्रवार को बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ककोलत जलप्रपात देखने गए थे। बावजूद इस गड्ढे पर किसी पदाधिकारी की नजर नहीं गई। इस रोड के दुकानदारों ने बताया कि इस जगह पर कभी मोटरसाइकिल सवार तो कभी ऑटो तो कभी ई-रिक्शा को पलटना आम बात सी हो गई है। जबतक इस स्थान पर कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी, तब तक सरकारी तंत्र नहीं जागेगा।
No comments