Header Ads

Breaking News

Nikay Chunav 2022 : जानिए, वारिसलीगंज, रजौली व नवादा नगर में चुनाव को ले वार्डों में आरक्षण की संभावित स्थिति

वारिसलीगंज नगर परिषद में अनुसूचित वर्ग के लिए 3 और पिछड़ा वर्ग के लिए 5 सीटें होगा आरक्षित 

 
नवादा लाइव नेटवर्क। 


वारिसलीगंज नगर परिषद में कुल 25 वार्ड बनाए गए हैं। यहां अनुसूचित वर्ग के मतदाओं की संख्या करीब 12 प्रतिशत है। ऐसे में इस वर्ग के लिए 3 सीटें आरक्षित हो सकती है। जिसमें एक महिला और दो अनुसूचित सामान्य के लिए आरक्षित होने होने का अनुमान है। पिछड़ा वर्ग को 20 फीसद भागीदारी मिल सकती है। इस लिहाज से 5 सीटें आरक्षित होने की गुंजाईश है। इसमें 2 महिला व 3 सामान्य रहेगा।

जानिए कौन सा वार्ड किस श्रेणी में जा सकता है:-
अनुसूचित महिला-01 सीट
वार्ड संख्या-04
अनुसूचित सामान्य-2सीटें
वार्ड संख्या-20,22
-------------
पिछड़ा वर्ग महिला-02 सीटें
वार्ड संख्या-16,25
पिछड़ा वर्ग सामान्य-3 सीटें
वार्ड संख्या-07,08,17
-------------------
महिला सामान्य-8 सीटें
वार्ड संख्या- 05,06,10,11,12, 14,21,23
-------------------
सामान्य श्रेणी-09 सीटें
वार्ड संख्या-01,02,03,09,13,15,18,19,24
----------------
नगर परिषद, वारिसलीगंज एक नजर
वार्डों की संख्या-25
कुल आबादी-41315
अनुसूचित जाति-4889
आबादी प्रतिशत-करीब 12
अनुमानित सीटें-03
पिछड़ा वर्ग की अनुमानित सीटें-05
अनुसूचित जनजाति-71
अन्य जाति -36355
-------------------


नगर पंचायत रजौली में अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के लिए 3-3 सीटें आरक्षित होने का अनुमान


नवसृजित नगर पंचायत रजौली में कुल 14 वार्ड बनाए गए हैं। यहां अनुसूचित वर्ग के मतदाओं की संख्या करीब 19.20 प्रतिशत है। ऐसे में इस वर्ग के लिए 3 सीटें आरक्षित हो सकती है। जिसमें 01 महिला और 02 अनुसूचित सामान्य के लिए होगा। पिछड़ा वर्ग को 20 फीसद भागीदारी मिल सकती है। इस लिहाज से 3 सीटें आरक्षित होने की गुंजाईश है। इसमें 01 महिला व 02 सामान्य रहेगा।

जानिए कौन सा वार्ड किस श्रेणी में जा सकता है:-
अनुसूचित महिला-01 सीट
वार्ड संख्या-02
अनुसूचित सामान्य-2सीटें
वार्ड संख्या-01,05
-------------
पिछड़ा वर्ग महिला-01 सीट
वार्ड संख्या-06
पिछड़ा वर्ग सामान्य-2 सीटें
वार्ड संख्या-04,13
-------------------
महिला सामान्य-4 सीटें
वार्ड संख्या- 08,10,11,12
-------------------
सामान्य श्रेणी-04 सीटें
वार्ड संख्या-03,07,09,14
------------------
नगर पंचायत रजौली, एक नजर  
वार्डों की संख्या-14
कुल आबादी-20336
अनुसूचित जाति-3905
आबादी प्रतिशत-19.20
अनुमानित सीटें-03
पिछड़ा वर्ग की अनुमानित सीटें-03
अनुसूचित जनजाति-11
अन्य जाति-16420
----------------------

नगर परिषद नवादा, जानिए कौन सा वार्ड किस श्रेणी का होगा 


अनुसूचित महिला-2 सीटें
वार्ड संख्या-26,38
अनुसूचित सामान्य-3 सीटें 
वार्ड संख्या-02,12,37
-------------
पिछड़ा वर्ग महिला-4 सीटें
वार्ड संख्या-03,13,18,22
पिछड़ा वर्ग सामान्य-5 सीटें
वार्ड संख्या-17,23,29,33,36
-------------------
महिला सामान्य-15
वार्ड संख्या- 01,04,05,08,10,11,27,28,30,31,32,34,35,40,42
-------------------
सामान्य श्रेणी की सीटें-15 सीटें 
वार्ड संख्या-06,07,09,14,15,16,19,20,21,24,25,39,41,43,44
----------------
नगर परिषद नवादा,  एक नजर   
वार्डों की संख्या-44
कुल आबादी-180740
अनुसूचित जाति-22277
आबादी प्रतिशत-12.32
अनुमानित सीटें-05
पिछड़ा वर्ग की अनुमानित सीटें-9
अनुसूचित जनजाति-88
अन्य जाति -158375
----------------
नोट- यह पूरी तरह से आकलन व पूर्वानुमान है, परिसिमन पर दावा-आपत्ति का निपटारा के बाद प्रकाशित अंतिम सूची के बाद ही रोस्टर पर स्थिति साफ होगी। 11 मई तक दावा आपत्ति लिया जाएगा, 20 मई तक दावा आपत्ति का निपटारा होना है।

No comments