Nawada News : पार नवादा में खुला डॉ लालपैथ लैब्स का कलेक्शन सेंटर
पार नवादा में खुला डॉ लालपैथ लैब्स का कलेक्शन सेंटर
नवादा लाइव नेटवर्क।
सिटीकार्ट मॉल मार्केट पार नवादा, में रविवार को डॉ लालपैथ लैब्स के कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया। राज्य सचिव ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नॉलॉजिस्ट्स एसोसिएशन, बिहार देवेन्द्र प्रसाद एवं प्रोपराइटर अंजली इंटरप्राइजेज नवादा श्रीमती रेशमा सिन्हा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर युव व्यवसायी राजीव सिन्हा, एसबीआइ के प्रबंधक रंजन श्रीवास्तव, राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक रहे सामाजिक कार्यकर्ता अलखदेव प्रसाद यादव, डॉ मोहमद सवा अहमद, डॉ लाल पैथ लैब्स के एरिया मैनेजर पवन कुमार, ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नॉलॉजिस्ट्स एसोसिएशन के जिला कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यगण के अलावा सैंकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने कलेक्शन सेंटर एवं स्टार जांच घर के प्रोपराइटर मुकेश को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
No comments