Header Ads

Breaking News

Breaking News : पत्नी की हत्या के आरोपी पति को 8 साल का कारावास, मृतका के भाई ने कहा आज मिला इंसाफ

 


पत्नी की हत्या के आरोपी पति को 8 साल का कारावास, मृतका के भाई ने कहा आज मिला इंसाफ

नवादा लाइव नेटवर्क। 

दहेज की खातिर महिला की हत्या किये जाने के आरोपी पति को आठ वर्ष का सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित कुमार पांडेय ने यह सजा शनिवार को सुनाई। मामला अकबरपुर थाना कांड संख्या-127/19 से जुड़ा है। 

जानकारी देते हुए अपर लोक अभियोजक रामप्रताप लाल ने बताया कि जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर गांव निवासी अंजु कुमारी की शादी वर्ष 2013 में अकबरपुर थाना क्षेत्र पैजुना गांव निवासी शीतल महतो के पुत्र बब्लू कुमार के साथ हुई थी। 

शादी के बाद कुछ समय अंजू का जीवन सुखमय कटा। बाद में दहेज को लेकर अंजू को प्रताड़ित किया जाने लगा। 9 अप्रैल 19 को उसके पति के द्वारा हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। सूचना मिलने के बाद मृतका के भाई राज मल्होत्रा के ब्यान पर अकबरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमें पति समेत अन्य परिजन को अभियुक्त बनाया गया था। मृतका दो बच्चों की मां थी। एक पुत्र व एक पुत्री के सिर से ममता की छांव हट गया था। 

मामले कि सुनवाई के दौरान अदालत में गवाहों द्वारा दिये गये ब्यान के आधार पर न्यायाधीश ने भादवि की धारा 304बी के तहत पति बब्लू कुमार को आठ वर्ष का सश्रम कारावास तथा 10 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। इसके अलावा भादवि की धारा 201 के तहत 3 साल का कारावास तथा दो हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। जबकि इस कांड के अन्य आरोपितों को अदालत ने 26 जुलाई को रिहा कर दिया था। 

मृतका के भाई ने कहा मिला इंसाफ

 सजा सुनााने के वक्त मृतका के भाई राज मल्हो़त्रा अदालत के समीप खड़े थे। न्यायाधीश के द्वारा सजा सुनाते ही राज ने कहा कि आज न्याय मिल गया। अभियुक्त को किये गये अपराध की सजा मिल गई।  


 
 



No comments