Good News : इमरजेंसी सेवाओं के लिए राज्य में शुरू हुआ हेल्प लाइप नंबर 112, एम्बुलेंस, इसी नंबर फायरबिग्रेड और पुलिस की मिल सकेगी मदद
इमरजेंसी सेवाओं के लिए राज्य में शुरू हुआ हेल्प लाइप नंबर 112, एम्बुलेंस, इसी नंबर फायरबिग्रेड और पुलिस की मिल सकेगी मदद
नवादा लाइव नेटवर्क।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को एम्बुलेंस, फायरबिग्रेड और पुलिस से शिकायत/मदद के संबंध में एक हेल्पलाईन 112 नंबर जारी किया गया। इस नंबर के जारी होने से बिहार में ईमर्जेंसी सेवाओं के लिए अलग-अलग नंबरों पर काॅल करने की आवश्यकता अब नहीं रही। अब कहीं से भी एम्बुलेंस की आवश्यकता हो या फायरबिग्रेड की या पुलिस से शिकायत करनी हो या कोई मदद लेनी हो तो बस एक नंबर 112 डायल करें। सभी तरह की ईमर्जेंसी सेवाओं में मदद इसी नंबर पर मिल जाएगी।
इस सेवा के लिए राज्य में कई माह से काम किया जा रहा था। मुख्यमंत्री द्वारा हेल्प लाईन नंबर जारी जारी किए जाने के बाद नवादा जिले के प्राईम लोकेशन पर निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के निदेश के आलोक में जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के द्वारा तीन स्थलों पर फ्लैक्सी के माध्यम से इसको प्रदर्शित किया गया, जो जिलेवासियों के लिए काफी कारगर साबित होगा।
No comments