Header Ads

Breaking News

Good News: नवादा के युवा व्यवसायी सोहन कुमार मंटू हुए सम्मानित, कृषि मंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र


 नवादा के युवा व्यवसायी सोहन कुमार मंटू हुए सम्मानित, कृषि मंत्री ने दिया प्रशस्ति पत्र

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा के सफल व्यवसायियों में शुमार सोहन कुमार मंटू सोमवार को राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किए गए। बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के 45वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें बिहार राज्य के कुछ चुनिंदा बीज वितरकों को सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था।

 गोपालगंज के मेसर्स पूर्वांचल एग्रो सीड्स, मुजफ्फरपुर के जय माँ अम्बे ग्रेन एजेंसी, पटना के मेसर्स कृषि सेवा केंद्र,गया के मेसर्स केपीएस ट्रेडर्स, कटिहार के मेसर्स जानकी इंटरप्राइजेज और अररिया के मेसर्स समन ट्रेडिंग के बीज वितरक का नाम शामिल था। खरीफ 2022 में बीज वितरण में उत्कृष्ट कार्य के लिए इन सभी बीज वितरकों को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। 

बामेति पटना में आयोजित समारोह में कृषि मंत्री अमरेंद्र नारायण सिंह ने सभी बीज वितरकों को सम्मानित किया। नवादा के सोहन कुमार मंटू मेसर्स कृषि सेवा केंद्र पटना के संचालक के रूप में समानित किये गए। इस मौके पर बिहार के कृषि सचिव सहित बीज निगम के कई अधिकारी और बीज वितरक सहित अन्य लोग मौजूद थे।

  




No comments