Header Ads

Breaking News

Nawada News : प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव शुरू, 16 को गोविंदपुर और 17 को नवादा अंचल में चुनाव

  


शिक्षक संघ का चुनाव शुरू, 16 को गोविंदपुर और 17 को नवादा अंचल में चुनाव 

नवादा लाइव नेटवर्क।

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल इकाई का चुनाव शनिवार 16 जुलाई  से शुरू होगा। प्रथम चरण में गोविंदपुर और नवादा सदर अंचल के चुनाव होना है। शनिवार 16 जुलाई को मध्य विद्यालय गोविंदपुर में तथा रविवार 17 जुलाई को नवादा अंचल का चुनाव मध्य विद्यालय केंदुआ में होग। 

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने संबंधित प्रखंड के शिक्षकों से अनुरोध किया है कि चुनाव में भाग लेकर संगठन को मजबूत बनानें में भागीदारी निभाएं।

इधर, संगठन चुनाव शुरू होने से गहमागहमी बढ़ गई है। अन्य अंचलों  में भी जल्द ही चुनावी कार्यक्रम घोषित किया जाएगा

 





No comments