Header Ads

Breaking News

Sad News : नवादा के प्रसिद्ध चिकित्सक ज्वाला बाबू का निधन, शोक की लहर




 नवादा के प्रसिद्ध चिकित्सक ज्वाला बाबू का निधन, शोक की लहर

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा में चिकित्सा जगह के भीष्म पितामह डॉक्टर ज्वाला प्रसाद का निधन शुक्रवार 22 जुलाई को हो गया। नवादा नगर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांसे ली। वे 87 वर्ष के थे।

निधन की खबर के बाद चिकित्सा जगत के साथ ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। शहर और जिले के चिकित्सक, अधिवक्ता, पत्रकार, बुद्धिजीवी ,व्यवसायी उनके आवास पर पहुंच कर पुत्र डॉ पंकज कुमार तथा डॉक्टर नीरज, इंजीनियर अंबुज, पुत्रबधू डॉ श्वेता का धीरज बंधाया और पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

पूर्व सिविल सर्जन डॉ श्रीमती सावित्री शर्मा , डॉ विमल प्रसाद सिंह, डॉ अखिलेश कुमार मोहन , डॉक्टर साधु शरण , डॉ अरविंद कुमार , भाजपा नेत्री डॉ पूनम शर्मा, पत्रकार डॉ साकेत बिहारी , डॉ सुधा शर्मा , डॉक्टर संतोष कुमार , डॉ गिरिजेश कुमार, बैंक अधिकारी डॉक्टर सुबोध कुमार , प्रसिद्ध व्यवसायी शिवहरि अग्रवाल, अनूप कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। 

 


डॉ  ज्वाला बाबू 87 वर्ष के थे। अपने घर में ही सीढ़ी से गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण ब्रेन हेमरेज की परेशानियों से 3 वर्षों से जूझ रहे थे। आखिरकार शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांसें ली। उनके पुत्र डॉ नीरज कुमार ने बताया कि नवादा के बिहारी घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। नवादा के हजारों गणमान्य लोग उनके घर के बाहर फूल मालाओं के साथ उनकी अंतिम विदाई देने जुटे रहे। 

डॉक्टर ज्वाला प्रसाद 50 वर्षों से भी अधिक समय तक नवादा में एक प्रसिद्ध चिकित्सक के रूप में लोगों की सेवा करते रहे। सामाजिक कार्यों में भी काफी रूचि लेते थे। जिस कारण व्यवसायी वर्ग से लेकर चिकित्सकों और बुद्धिजीवियों के पसंदीदा थे। उनका जाना एक युग का अंत माना जा रहा है।

 





No comments