Independence Day 2022 : नवादा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, राजकीय समारोह के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश
नवादा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, राजकीय समारोह के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्य समारोह हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित होगा। इसकी तैयारियों को लेकर डीएम उदिता सिंह ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दी हैं।
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। मुख्य समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित होगा। बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई।
जिलाधिकारी ने कार्यापालक पदाधिकारी नगर परिषद् को मुख्य समारोह स्थल के अलावा शहर के सभी सड़कों, गलियों एवं शहर के प्रमुख मार्गाें की साफ-सफाई तथा पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। हरिश्चंद्र स्टेडियम में निजी वाहनों को आने-जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश संजीव कुमार कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल नवादा को दिया गया।
प्रजातंत्र द्वार पर स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा, भगत सिंह चैक पर भगत सिंह की प्रतिमा, समाहरणालय गेट पर स्थित भीम राव अम्बेदकर की प्रतिमा, इंदिरा चैक पर स्थित इंदिरा गाॅधी की प्रतिमा, आरएमडब्लू काॅलेज के समीप श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा आदि की साफ-सफाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। एलडीएम को निर्देश दिया गया कि महानुभावों की मूर्ति पर साज-सज्जा करना सुनिश्चित करेंगे। मूर्तियों पर माल्यार्पण की व्यवस्था जिला नजारत उपसमाहर्ता के माध्यम से किया जायेगा।
झंडातोलण के प्लेटफार्म एवं ध्वज दंड की मरम्मति करने का और सम्पर्क पथ पर मोरम बिछाने की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन वी पथ प्रमंडल तथा जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया।
संयुक्त परेड में डीएपी, बीएमपी, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काॅट एण्ड गाईड की प्लाटून सम्मिलित होंगे। इसके लिए 10 से 13 अगस्त 2022 तक प्रातः 07ः00 बजे पूर्वाभ्यास कराने का निर्देश दिया गया। लाइव बेवकास्ट डीआईओ एवं डीपीआरओ के माध्यम से कराया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल पर उद्घोषक का कार्य जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के माध्यम से कराया जायेगा। सभी महानुभावों एवं सम्मानित व्यक्तियों को ई_कार्ड के माध्यम से आमंत्रण भेजने का निर्णय लिया गया है।
No comments