Header Ads

Breaking News

Independence Day 2022 : नवादा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, राजकीय समारोह के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश

 


नवादा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू, राजकीय समारोह के लिए डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए जरूरी निर्देश

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। मुख्य समारोह हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित होगा। इसकी तैयारियों को लेकर डीएम उदिता सिंह ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दी हैं। 

 स्वतंत्रता दिवस समारोह 2022 की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। मुख्य समारोह हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में आयोजित होगा। बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। 

    जिलाधिकारी ने कार्यापालक पदाधिकारी नगर परिषद् को मुख्य समारोह स्थल के अलावा शहर के सभी सड़कों, गलियों एवं शहर के प्रमुख मार्गाें की साफ-सफाई तथा पानी निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। हरिश्चंद्र स्टेडियम में निजी वाहनों को आने-जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश संजीव कुमार कार्यपालक पदाधिकारी भवन प्रमंडल नवादा को दिया गया।

 


प्रजातंत्र द्वार पर स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा, भगत सिंह चैक पर भगत सिंह की प्रतिमा, समाहरणालय गेट पर स्थित भीम राव अम्बेदकर की प्रतिमा, इंदिरा चैक पर स्थित इंदिरा गाॅधी की प्रतिमा, आरएमडब्लू काॅलेज के समीप श्री कृष्ण सिंह की प्रतिमा, शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा आदि की साफ-सफाई करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया। एलडीएम को निर्देश दिया गया कि महानुभावों की मूर्ति पर साज-सज्जा करना सुनिश्चित करेंगे। मूर्तियों पर माल्यार्पण की व्यवस्था जिला नजारत उपसमाहर्ता के माध्यम से किया जायेगा। 

    झंडातोलण के प्लेटफार्म एवं ध्वज दंड की मरम्मति करने का और सम्पर्क पथ पर मोरम बिछाने की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन वी पथ प्रमंडल तथा जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। 


जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि झंडा बांधने में पूरी सावधानी बरती जाय। इसका पूर्वाभ्यास भी पूर्व में कर लिया जाय। झंडोतोलन के मुख्य समारोह स्थल पर 500 रंग बिरंगे झंडे गाड़े जायेंगे तथा 1000 बैलून भी लगाया जायेगा। झंडोतोलण के प्लेटफार्म के बायीं ओर बैठने के लिए वाटरपू्रफ पंडाल एवं पर्याप्त संख्या में कुर्सियां की व्यवस्था की जायेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र और संबद्ध उपकरणों से सुसज्जित करने का कार्य जिला नजारत एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा। 

   संयुक्त परेड में डीएपी, बीएमपी, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी, स्काॅट एण्ड गाईड की प्लाटून सम्मिलित होंगे। इसके लिए 10 से 13 अगस्त 2022 तक प्रातः 07ः00 बजे पूर्वाभ्यास कराने का निर्देश दिया गया। लाइव बेवकास्ट डीआईओ एवं डीपीआरओ के माध्यम से कराया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल पर उद्घोषक का कार्य जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के माध्यम से कराया जायेगा। सभी महानुभावों एवं सम्मानित व्यक्तियों को ई_कार्ड के माध्यम से आमंत्रण भेजने का निर्णय लिया गया है। 

    
सिविल सर्जन डाॅ निर्मला कुमारी को चिकित्सा व्यवस्था मुख्य समारोह स्थल पर करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सेनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्णय सरकार के द्वारा आदेश प्राप्त होने पर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दियां कि उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों की सूची निर्णायक मंडल को देंगे। 


सभी समारोह स्थल पर राष्ट्रगान के गायन प्रस्तुत करने के लिए प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के बालिकाओं के द्वारा की जायेगी। राष्ट्रगान गायन करने वाले बालिकाओं को प्रोत्साहन गिफ्ट देने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। इसके लिए सभी प्रकार की तैयारी और वाहन की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। इसके अलावे हर घर तिरंगा लहराने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से समीक्षा की गयी। 

 बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो. नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर  उमेश कुमार भारती, जफर हसन डीसीएलआर रजौली, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संजीव कुमार कार्यपालक अभियंता भवन, प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्रीमती अमु अमला नजारत उप समाहर्ता, श्रीमती प्रियंका सिंहा एसडीसी, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के साथ-साथ जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

झंडोतोलण का समय भी निर्धारित किया गया। हरिश्चन्द्र स्टेडियम 09ः00 बजे पूर्वाहन, समाहरणालय नवादा-09ः25 पूर्वाहन, विकास भवन, नवादा-09ः35 बजे पूर्वाहन, अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर-09ः50 बजे पूर्वाहन, टाउन थाना-10ः05 बजे पूर्वाहन और पुलिस केन्द्र-10ः30 बजे पूर्वाहन में झंडोतोलन होगा।


No comments