Big News : नवादा जेल के दो कक्षपाल निलंबित, जेलर से स्पष्टीकरण, बंदी की मौत मामले में हुई कार्रवाई
नवादा जेल के दो कक्षपाल निलंबित, जेलर से स्पष्टीकरण, बंदी की मौत मामले में हुई कार्रवाई
नवादा लाइव नेटवर्क।
मंडल कारा नवादा में 30 अगस्त की शाम बंदी विजय मांझी की आत्महत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। दो कक्षपालों को।निलंबित कर दिया गया है। जबकि जेलर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
कार्रवाई की पुष्टि करते हुए काराधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि कर्तव्य में लापरवाही के आरोप।में कार्रवाई की गई है। वार्ड 01 की सुरक्षा में तैनात कक्षपाल सतीश कुमार और उच्च कक्षपाल सनातन मुर्मू को निलंबित किया गया है। प्रारंभिक जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई है। दोनों ड्यूटी पर थे तब बंदी ने कैसे फांसी के फंदे से झूल गया। जेलर बिरेंद्र कुमार राय से भी जवाब तलब किया गया है। उनके रहते ऐसी घटना हुई है, तो जवाबदेही तय होगी ही। स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
बता दें कि 27 अगस्त को जेल पहुंचे बंदी ने 30 अगस्त को आत्महत्या कर लिया था।
मामले की विभागीय जांच हो रही है। न्यायिक जांच भी होने की बात कही जा रही है। घटना के दिन प्रशासनिक जांच भी हुई थी। उस दिन कराधीक्षक नवादा में नहीं थे। प्रशिक्षण के लिए उन्हें बाहर जाना था। घटना के बाद उन्हें पटना से वापस बुला लिया गया था।
No comments