Header Ads

Breaking News

Breaking News : अवैध बालू खनन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, नवादा_जमुई पथ को किया जाम

 


अवैध बालू खनन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, नवादा_जमुई पथ को किया जाम

नवादा लाइव नेटवर्क।

सकरी नदी से अवैध बालू खनन के खिलाफ कदीरगंज के लोग गुरुवार की शाम सड़क पर उतर आए। कहा की अवैध खनन बंद किया जाये। लोग इस मांग पर अड़े हुए हैं। सूचना के बाद खनन अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी कादिरगंज पहुंचकर स्थिति को संभालने में लगे हुए हैं।


सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना है कि नदी से बड़े पैमाने पर बालू की चोरी हो रही है। पहले बीच नदी में अवैध खनन कर बालू की चोरी की जा रही थी। अब रिहायशी जहां घर मकान बन हुआ है, वहां से खनन किया जा रहा है। पुलिस और खनन विभाग कुछ भी नहीं कर रही है। नदी में बाढ़ आया तो घर ही बह जाएगा। दिन के उजाले में शुरू हुआ जाम देर शाम तक जारी था।

  


बता दें की जिले में 1 जनवरी से ही बालू खनन बंद है। फिर भी बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन सभी नदी घाटों से किया जा रहा है। एक भी निर्माण कार्य बालू की कमी से बंद रहने की शिकायत नहीं मिली। 

आलम ये कि जब भी पुलिस या खनन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करते हैं अवैध खनन की पुष्टि होती है। लेकिन, साधन संसाधन के अभाव में खनन विभाग के अधिकारी बहुत कुछ नहीं कर पाते हैं। संवाद प्रेषण तक जाम जारी था। अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे थे। 






No comments