Header Ads

Breaking News

Nawada News : डीबीजीबी एवं एसबीआई शाखा से महिला ग्राहक के 01 लाख 31 हजार रुपए की फर्जी निकासी

  


डीबीजीबी एवं एसबीआई शाखा से महिला ग्राहक के 01 लाख 31 हजार रुपए की फर्जी निकासी 

नवादा लाइव नेटवर्क

बैंक की एक महिला ग्राहक फ्रॉड का शिकार हो गई। उसके दो_दो बैंक खाते में जमा गाढ़ी कमाई का 1.32 लाख रुपए की अवैध तरीके से कई किश्तों में निकासी कर ली गई। यह अवैध निकासी बिहार के नवादा जिले के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, शाखा_शेखपुरा और एसबीआई सीएसपी शाखा शेखपुरा से अलग अलग तिथियो में हुई। एक लाख 31 हजार 900 सौ रुपये की फर्जी निकासी हुई है। 

मामला प्रकाश में आने के बाद पीड़िता रिंकू देवी पति सत्येन्द्र बढई, ग्राम जमुआरा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। 

बताया कि मेरा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शेखपुरा में खाता खुला हुआ है  जिसका नंबर 73 01 01 0 0 150 446 और शेखपुरा एसबीआई सीएसपी ब्रांच में खाता है, जिसका नंबर 32 28 22 56770 है।

 मेरा दोनों बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग तिथि में कुल 01 लाख 31 हजार 900 रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है। 

मध्य बिहार ग्रामीण बैंक खाता से 13 ,14 ,15, 16 और 17 सितंबर 2022 को कुल 41 हजार 900 रुपये और एसबीआई बैंक खाते से 11,12, 13, 14 और 15 सितंबर 2022 को कुल 90 हजार रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिया गया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भी आया हुआ था।

 फर्जी निकासी की जानकारी पीड़िता को 23 सितम्बर 2022 को बैंक में पैसा निकालने पहुंचने पर पता चला। तब पीड़िता ने लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। साथ में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधक एवं एसबीआई के शाखा प्रबंधक को आवेदन देकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

 फ्रॉड का शिकार हुई महिला के घर में फिलहाल मातम पसरा हुआ है। 





No comments