Header Ads

Breaking News

Education News : गुरो बिंदा कॉलेज में स्नातक पार्ट 1 में जारी है नामांकन, नामांकन से वंचित छात्र_छात्राओं के लिए प्राचार्य ने जारी किया एडवाइजरी



 गुरो बिंदा कॉलेज में स्नातक पार्ट 1 में जारी है नामांकन, नामांकन से अबतक वंचित छात्र_छात्राओं के लिए प्राचार्य ने जारी किया एडवाइजरी

नवादा लाइव नेटवर्क।

गुरो बिंदा कॉलेज, अशोक नगर,  नवादा के प्रभारी प्राचार्य डॉ अश्वनी कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मगध विश्वविद्यालय बोधगया के द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2022_25 में तीनों संकाय विज्ञान, कला एवं वाणिज्य में ऑफ लाइन नामांकन का आदेश जारी किया गया है।

 विश्वविद्यालय प्रबंधन के पत्रांक 21/DSW/ 2022 दिनांक 14.7. 2022 के आलोक में कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया जारी है। इंटर पास सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जो अबतक नामांकन से वंचित हैं, वे लोग गुरो बिंदा कॉलेज,अशोक नगर, नवादा (बिहार) के प्रशासनिक कार्यालय इंडस्ट्रियल एरिया, नियर पुलिस लाइन नवादा, जिला_नवादा में आकर सीधे ऑफलाइन के माध्यम से नामांकन ले सकते हैं। 

गुरो विंदा कॉलेज बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त एवं मगध विश्वविद्यालय बोधगया से स्थाई संबद्धता प्राप्त संस्थान है। जिन छात्र_छात्राओं का किसी कारणवश अबतक नामांकन नहीं पाया हो पाया है वैसे छात्र-छात्राएं नामांकन प्रक्रिया अपना सकते हैं या नामांकन करवा सकते हैं। आवंटित सीट पर नामांकन के उपरांत आवेदन फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा। ऐसे में छात्र इसे अति आवश्यक समझे। 

छात्र_छात्राओं को नामांकन से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो वे मोबाइल नंबर 9341517754 पर संपर्क कर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर निशांत कुमार प्रोफेसर रमेश चंद्र रमण एवं महाविद्यालय कर्मी कुमारी प्रेरणा राज शिव शंकर कुमार आकाश कुमार नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे






No comments