Political News : विकास सोलंकी राजद के रजौली प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित, निर्विरोध हुआ निर्वाचन
विकास कुमार सोलंकी राजद के रजौली प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित, निर्विरोध हुआ निर्वाचन
नवादा लाइव नेटवर्क।
गुरुवार 1 सितंबर को रजौली स्थित महादेव मोड़ में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से विकास कुमार सोलंकी को प्रखंड अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया।
पर्यवेक्षक राजदेव प्रसाद की उपस्थिति व उपेंद्र यादव की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष व पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ। सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
प्रखंड अध्यक्ष पद पर विकास कुमार सोलंकी, उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, महासचिव सुमित कुमार, सचिव उपेंद्र भारती, संतोष कुमार, शिव शंकर यादव चुने गए।
इसी प्रकार पंचायत अध्यक्षों में सवैयाटांड़ पंचायत अध्यक्ष-मो सरफराज, चितरकोली पंचायत अध्यक्ष मुकेश यादव, सिरोडबर पंचायत अध्यक्ष सनोज गिरी, हरदिया पंचायत अध्यक्ष विकास कुमार, जोगियामरण पंचायत अध्यक्ष पप्पू कुमार, रजौली पूर्वी राजेन्द्र यादव, रजौली पश्चिमी रमेश कुमार, धमनी पंचायत बिरजू यादव, बहादुरपुर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, मुरहेना डब्लू यादव,अंधरवारी से शैलेन्द्र कुमार, अमावां पूर्वी अच्युत रंजन कुमार, अमावां पश्चिमी मो कैसर अली, लेंगुरा पंचायत जमील अंसारी निर्वाचित घोषित किए गए।
इस मौके पर राजद जिला महासचिव कंचन कुमार, राजद नेता व्यास यादव, रामदेव दास, रामलखन यादव, राजद के जिला प्रवक्ता युवा मोर्चा के अभिषेक कुमार चौधरी, सुमित कुमार, नवलेश कुमार सहित रजौली प्रखंड के दर्जनों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।
निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष को माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। निर्वाचन पर अध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा सभी को साथ लेकर चलना है। संगठन को मजबूत बनाना प्राथमिकता होगी। पार्टी की नीतियों और सरकार के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाना है। अपने नेता तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करना है। उन्होंने जिम्मेवारी देने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रति आभार जताया।
No comments