Big news : प्रीपेड बिजली मीटर में छेड़छाड़ कर रीडिंग का करने का खुलासा, ठीकेदार सहित 5 पर एफआईआर, 2 गिरफ्तार, 3 उपभोक्ताओं पर लाखों का पेनाल्टी
प्रीपेड बिजली मीटर में छेड़छाड़ कर रीडिंग का करने का खुलासा, ठीकेदार सहित 5 पर एफआईआर, 2 गिरफ्तार, 3 उपभोक्ताओं पर लाखों का पेनाल्टी
नवादा लाइव नेटवर्क।
प्रीपेड बिजली मीटर में छेड़छाड़ कर राजस्व को बड़ी क्षति पहुंचाने के बड़े खेल का राजफाश हुआ है। संबंधित लोगों के खिलाफ विभागीय अधिकारियों द्वारा एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई है। आरोपितों की सूची में मीटर लगाने वाले कंपनी के ठीकेदार और उनके कर्मी शामिल हैं। लपेटे में वे उपभोक्ता भी आए हैं, जिनके घर_मकान में मीटर लगा हुआ था।
संबंधित उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी के आरोपों में भारी भरकम्प जुर्माना लगाते हुए अलग से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
नवादा विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर में रजिस्टेन्स का उपयोग किया जा रहा था। इसके उपयोग से मीटर रीडिंग कम हो जा रहा था। बिजली कंपनी के मुख्यालय स्तर पर यह बात पकड़ में आई कि कुछ कंज्यूमर का रीडिंग अचानक घट कैसे गई। पड़ताल हुई तो रेजिस्टेंस लगाने की बात सामने आई।
जिसके बाद वैसे उपभोक्ताओं के घरों के मीटर की जांच की गई। मीटर का सील पैक सही पाया गया। खोलकर जब जांच की गई तो उसमें रजिस्टेन्स लगे होने की बात पकड़ में आई।
हो रही थी राजस्व की क्षति
विभागीय जांच में यह बात सामने आई कि विद्युत कम्पनी के ठीकेदार और उनके कर्मियों द्वारा इस प्रकार का खेल से बिजली कंपनी को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था।उपभोक्ताओं के प्रीपेड विद्युत मीटर को लगाने के समय ही रजिस्टेन्स लगाकर मीटर के खपत को कम कर दिया गया था।
इन लोगों पर हुई प्राथमिकी
मीटर अधिष्ठापन करने वाले ठीकेदार प्राज्ञा लैमिनेट के मालिक विराट नारायण, श्याम मार्केट पुरानी बाजार, नवादा सहित 5 कर्मी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का आवेदन नगर थाना में शनिवार को दिया गया था।
नवादा में ही लगाया जाता था रजिस्टेंस
सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, नवादा अम्बुज कुमार हिमांशु ने बताया कि इन दिनों नगर क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। लगाये गये कुछ स्मार्ट मीटर के खपत को पूर्व की तुलना में कम पाया गया। तब विद्युत कम्पनी के एसटीएफ के साथ स्थानीय विद्युत पदाधिकारी ने तीन उपभोक्ताओं के परिसर में लगे स्मार्ट मीटर को जब्त कर जांच किया गया। जिसमें यह खुलासा हुआ कि स्मार्ट मीटर को लगाने के समय ही ठीकेदार के कर्मियों के द्वारा उपभोक्ता को प्रलोभन देकर तथा कुछ रूपये लेने के बाद उक्त मीटर में रजिस्टेन्स लगा दिया जाता था।
पंकज विश्वकर्मा लगाता था रजिस्टेंस
विद्युत कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार के निर्देश पर इस मामले की जांच में यह खुलासा हुआ कि ठीकेदार प्राज्ञा लैमिनेट, नवादा के कर्मी प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार एवं मनदीप कुमार के द्वारा नगर के तीन नम्बर बस स्टैण्ड के समीप किराये के मकान में रह रहे पंकज कुमार विश्वकर्मा से विद्युत मीटर में रजिस्टेंस लगवाता था।
विद्युत कम्पनी की टीम ने पंकज कुमार विश्वकर्मा के घर से एक नया विद्युत मीटर भी बरामद किया। जिस मीटर में भी रजिस्टेंस लगा हुआ पाया गया। कहा जा रहा है कि रजिस्टेंस लगाकर मीटर रीडिंग कम करने के लिए उपभोक्ताओं से 3_3हजार रुपए लिया जाता था।
इस पूरे विद्युत राजस्व घोटाला में शामिल प्राज्ञा लैमिनेट के मालिक विराट नारायण, कर्मी पंकज कुमार व तारकेश्वर पंडित उर्फ पप्पु सहित प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार व मानदीप कुमार के विरूद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का आवेदन दिया गया।
उपभोक्ताओं पर पेनाल्टी
दूसरी ओर, संबंधित उपभोक्ताओं के ऊपर भारी भरकम्प जुर्माना किया गया है।
बिजली विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
दो की गिरफ्तारी
इस मामले में दो आरोपितों पंकज कुमार और तारकेश्वर पंडित उर्फ पप्पू को गिरफ्तातार कर लिया गया है। नगर थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
No comments