Nawada News : स्वराज ट्रैक्टर्स का धनतेरस बाजार नवादा में रहा गर्म, बिके 51 ट्रैक्टर, टीके ऑटोमोबाइल्स के संचालक ने ग्राहकों को दिया धन्यवाद
स्वराज ट्रैक्टर्स का धनतेरस बाजार नवादा में रहा गर्म, बिके 51 ट्रैक्टर, टीके ऑटोमोबाइल्स के संचालक ने ग्राहकों को दिया धन्यवाद
नवादा लाइव नेटवर्क।
स्वराज ट्रैक्टर्स का धनतेरस का बाजार गर्म रहा। कुल 51 ट्रैक्टर बिके। 42 की डिलीवरी आज की गई। शेष की डिलीवरी कल तक की जायेगी।
ट्रैक्टर के अधिकृत विक्रेता मेसर्स टीके ऑटोमोबाइल्स के प्रोप्राइटर संजय कुमार सिंह ने कहा की धनतेरस को लेकर प्री बुकिंग ग्राहकों द्वारा कराई गई थी। जिनकी पूर्व से बुकिंग थी सभी को ट्रैक्टर की चाबी आज सौंपी गई।
इस मौके पर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया। खरीदार प्रायः किसान वर्ग के थे। उन्हें ट्रैक्टर की खूबियां और रख रखाव के बारे में भी बताया गया।
प्रोप्राइटर संजय सिंह ने बताया कि नवादा के बाजार में स्वराज ट्रैक्टर की मांग काफी है। दमदार ट्रैक्टर होने की वजह से किसानों की पहली पसंद स्वराज ही है। इसके सभी मॉडल की मांग काफी है।
उन्होंने कहा की पूजा ऑफर के तहत सभी खरीदारों को लक्की ड्रा के माध्यम से निश्चित उपहार सोना और चांदी मिलेगा।
उन्होंने स्वराज ट्रैक्टर को पसंद कर खरीद करने वाले सभी ग्राहकों को धन्यवाद दिया और धनतेरस_दीपावली की शुभकामनाएं दी।
No comments