Header Ads

Breaking News

Breaking News : नीरज बने पकरीबरावां के नए थानाध्यक्ष, वैद्यनाथ को धमौल ओपी का प्रभार, शिशुपाल आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई के लिए विरमित


शिशुपाल कुमार, निवर्तमान थानाध्यक्ष पकरीबरावां

नीरज बने पकरीबरावां के नए थानाध्यक्ष, वैद्यनाथ को धमौल ओपी का प्रभार, शिशुपाल आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई के लिए विरमित

नवादा लाइव नेटवर्क

नवादा जिले के दो थाना में नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। एसपी डॉ गौरव मंगला द्वारा बुधवार 9 नवंबर को यह आदेश जारी किया गया है।

एसपी द्वारा के जारी आदेश के अनुसार धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार को पकरीबरावां का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पुलिस लाइन में कार्यरत एसआई वैद्यनाथ प्रसाद को धौमल ओपी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार को आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई, पटना के लिए विरमित कर दिया गया है। सभी को तत्काल प्रभार लेने का आदेश करी किया गया है।

बता दें की पकरीबरावां के थानाध्यक्ष का तबादला आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई में किया गया है। इसके बाद यह तबादला_पदस्थापन किया गया है। धमौल में नीरज कुमार  काफी समय से कार्यरत थे।

 





No comments