Header Ads

Breaking News

Crime News : अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त, एक चालक गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है विशेष अभियान

 

 
 
अवैध बालू लदा चार ट्रैक्टर जब्त, एक चालक गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है विशेष अभियान

नवादा लाइव नेटवर्क। 

नवादा पुलिस अधीक्षक डा.गौरव मंगला के आदेश पर अवैध बालू खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए साेमवार को शहर के नदी घाटों पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। जिला खनन निरीक्षक रुकैया खातून एवं विशेष अभियान प्रभारी एसआइ कपिंद्र सिंह ने दलबल के साथ के नदी घाटों पर छापेमारी की। इस दौरान नारदीगंज थाना क्षेत्र के फल्डू नदी घाट से अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त करते हुए एक चालक को गिरफ्तार किया गया । इसके अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केना मोड़ से  बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।
अन्य वाहन चालक भागने में सफल रहे। पुलिस ने जब्त किए गए वाहनों को थाना परिसर में लगाया है। खनन निरीक्षक रुकैया खातून द्वारा नारदीगंज और मुफस्सिल थाना में अज्ञात बालू तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। विशेष अभियान प्रभारी एसआइ कपिंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से 1 जनवरी 22 से नदी घाटाें से बालू खनन व परिवहन पर रोक लगा दिया गया है। जिलेभर में नदियों से अवैध बालू खनन व परिवहन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।





No comments