Header Ads

Breaking News

Nawada News : विद्यालय में नहीं थे बच्चे, कार्यालय में सो रहे थे शिक्षक, एचएम भी थे नदारद

   


विद्यालय में नहीं थे बच्चे, कार्यालय में सो रहे थे शिक्षक, एचएम भी थे नदारद

दोपहर 2 बजे स्कूल के कमरे में पसरा था सन्नाटा, अधिकारी ने कहा होगी कार्रवाई

हाल, नवादा जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय चितरकोली का

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर स्थित है चितरकोली गांव। इस गांव में सरकार द्वारा संचालित है उच्च माध्यमिक विद्यालय।
विद्यालय का हाल बदहाल है। भवन तो अपडेट है लेकिन शैक्षणिक माहौल बदहाल है।

देखें वीडियो_


मंगलवार को 2 बजे दिन में स्कूल का हाल ऐसा था कि कार्यालय कक्ष में दो शिक्षक धनेश्वर रविदास और महेंद्र प्रसाद सोए हुए मिले। एक तो कुर्सी पर टांग फैला कर आराम से नींद ले रहे थे।
विद्यालय के सभी क्लास रूम में सन्नाटा पसरा था।
हां, उपस्थिति पंजी पर 197 बच्चों की उपस्थिति बनी हुई थी।



कार्यालय कक्ष में 2 और शिक्षक बैठे हुए थे। दोनों नींद से जागे हुए थे।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में आज एमडीएम भी बना था और पढ़ाई भी हुई थी।

लेकिन 2 बजे एक भी क्लास रूम संचालित नहीं था। बच्चों की मौजूदगी भी नही थी। 

इससे सहज अंदाज लगा सकते हैं कि दोनों शिक्षक कितना सच बोल रहे थे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी नदारद थे। उपस्थित शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय के कार्य से बीआरसी गए हुए हैं।

पूरे मामले में सच्चाई जानने के लिए प्रधानाध्यापक पुष्कर कुमार अरुण के मोबाइल पर संपर्क करने के लिए फोन लगाया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।




इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिगंबर ठाकुर ने कहा मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले की बारीकी से जांच कर संबंधित टीचर से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

वैसे बता दें कि इस जिले के कुछ स्कूलों को अपवाद माना जाए तो प्रायः स्कूलों का हाल पढ़ाई के मामले काफी दयनीय ही है।

रिपोर्ट-मनोज कुमार











No comments