Header Ads

Breaking News

Nawada News : नशामुक्ति के लिए आज दौड़ लगाएगा नवादा, तैयारियां पूरी, रूट चार्ट का हुआ निर्धारण, मद्य निषेध का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है उद्देश्य


प्रतीकात्मक तस्वीर

नशामुक्ति के लिए आज दौड़ लगाएगा नवादा, तैयारियां पूरी, रूट चार्ट का हुआ निर्धारण, मद्य निषेध का संदेश जन-जन तक पहुंचाना है उद्देश्य

नवादा लाइव नेटवर्क।

नशा मुक्त बिहार अभियान के तहत नवादा में रविवार को आयोजित हो रहे मद्य निषेध जागरूकता दौड़ प्रतियोगिता की सभी आवश्यक तैयारियां नवादा जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।

जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के आदेश के आलोक में 06.11.2022 (रविवार) को सुबह 06ः00 बजे से नशामुक्त बिहार दौड़ अभियान का शुभारम्भ गांधी इंटर विद्यालय नवादा से होगा। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तैयारियों में किसी प्रकार की चूक न रह जाए इसके जरूरी निर्देश दिए हैं।

तय हुआ रूट चार्ट

इस अभियान में 05 किलोमीटर की दौड़ गांधी इंटर विद्यालय, नवादा से शुरू होकर होटल अमृत गार्डेन तक जायेगा। वहां से वापस भगत सिंह चौक होते हुए-प्रजातंत्र चौक विजय बाजार होते हुए गांधी इंटर नवादा पहुंचकर समाप्त होगा। 05 किलोमीटर दौड़ में पुरूष वर्ग में 240 आवेदन एवं बालिका वर्ग में 70 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

10 किलोमीटर की दौड़ गांधी इंटर स्कूल नवादा से शुरू होकर जीरो माइल तक तथा जीरो माईल से वापस प्रजातंत्र चैक होते हुए गांधी इंटर स्कूल में पहुंचकर समाप्त होगा।

 इस अभियान में पुरूष वर्ग से 130 आवेदन एवं महिला वर्ग से 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

 05 किलोमीटर की दौड़ 07ः00 बजे सुबह में शुरू होगा। बालक और बालिका वर्ग के प्रतिभागियों को अलग-अलग दौड़ाया जायेगा। इस वर्ग के लिए प्रतिभागी अपने-अपने प्रधानाध्यापक से प्रवेश पत्र को अभिप्रमाणित कराकर लाना होगा

     10 किलोमीटर की दौड़ में 16 वर्ष के अधिक आयु वर्ग के महिला और पुरूष वर्ग के लोग भाग लेंगे, जो अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लायेंगे।

     दोनों वर्गाें के लिए प्रथम स्थान-5000, द्वितीय-3000 एवं तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 2000 रूपये एवं चतुर्थ से 10वां स्थान पाये जाने वाले प्रतिभागी को एक-एक हजार एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।

    डीपीआरओ नवादा सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि गांधी इंटर विद्यालय में जहां से नशामुक्त बिहार दौड़ अभियान का शुभारम्भ होगा वहां आकर्षक मंच का निर्माण किया गया है। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उत्कृष्ट कलाकारों के द्वारा नशामुक्त बिहार अभियान पर विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं धावकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था की गई है। जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि सभी धावकों के लिए आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

उदिता सिंह, डीएम, नवादा

मेडिकल टीम रहेगी मौजूद

सिविल सर्जन नवादा के द्वारा जीवन रक्षक दवाएं जैसे- ऑक्सीजन, ओआरएस, बैंडेज, आइस बाॅक्स, दर्द निवारक एस्प्रे, बी पी मापक यंत्र एवं चिकित्सक दल के साथ एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति की गयी है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काफी संख्या में शारीरिक शिक्षक एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। 

शराब धंधे की सूचना दें

बिहार में शराब का उत्पान, बिक्री और सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबंधित जानकारी टाॅल फ्री नम्बर 15545 या 1800 345 6268, नियंत्रण कक्ष - 8544424181, पुलिस विभाग का नियंत्रण कक्ष- 06324-214389 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वालों का नाम, पता गोपनीय रखा जायेगा। 










No comments