Header Ads

Breaking News

Nawada News : कांग्रेसियों ने मनाई देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा राजेंद्र बाबू का जीवन सदियों तक लोगों को प्रेरणा देगा



कांग्रेसियों ने मनाई देश रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती, जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा राजेंद्र बाबू का जीवन सदियों तक लोगों को प्रेरणा देगा

 नवादा लाइव नेटवर्क।

 जिला कांग्रेस कार्यालय, जवाहर नगर, नवादा में शनिवार को देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 138 वीं जयंती श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाई गई। 

जिला अध्यक्ष सतीश कुमार मंटन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

अपने संबोधन में अध्यक्ष श्री मंटन ने कहा कि राजेंद्र बाबू भारतीय राजनीति के ऐसे सितारे थे जिन्होंने भारतीय संस्कृति पर आधारित एक ईमानदार और त्यागी जीवन के आदर्श स्थापित किए, जो सदियों तक लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

 भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रहित, जनहित के प्रति संवेदनशीलता राष्ट्र के उत्थान एवं नैतिक मूल्यों के प्रति निष्ठा की ज्योति से आलोकित था। वे महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे, जिन्होंने भारत के संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 उनके जीवन मूल्य सदैव देश की पीढ़ियों को का पथ प्रदर्शक बना रहेगा।

 इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, रजनीकांत दीक्षित, जागेश्वर पासवान, डॉ संजय कुमार, प्रोफ़ेसर अंजनी कुमार पप्पू, डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉ नरेश चंद्र विद्यार्थी, विनय कुमार, राम आशीष कुमार, मोहम्मद एजाज अली मुन्ना, मनोज कुमार, अजीत कुमार, प्रोफेसर राम आशीष कुमार, धनराज कुमार, अरविंद कुमार, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार प्रभाकर, अखिलेश प्रसाद सिंह, सदानंद सिंह आदि मौजूद थे।

 


No comments