Header Ads

Breaking News

Nawada News : जयंती पर श्रद्धा से याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भाजपाइयों ने दिया श्रद्धांजलि



जयंती पर श्रद्धा से याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपाइयों ने दिया श्रद्धांजलि

नवादा लाइव नेटवर्क। 

देश के पूर्व प्रधानमंत्री "भारत रत्न" अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धा से याद किया गया। जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी गई।

नवादा के ओढनपुर बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया रहा जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। वक्ताओं ने कहा कि वे मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि थे।

 कार्यक्रम में नवादा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अमित कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष बिनय कुमार, पूर्वी मंडल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, बीजेपी नेता अजित कुमार,भोला जी ,सुनील कुमार, ओढानपुर पंचायत समिति सदस्य टिंकू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।


वारिसलीगंज में भाजपाइयों ने मनाई अटल जी की जयंती, सुना पीएम मोदी के 'मन की बात' 

 वारिसलीगंज मालती काम्प्लेक्स स्थित भाजपा कार्यालय में रविवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 98 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वारिसलीगंज विधानसभा प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं से अटल जी के सपनों का भारत बनाने की खातिर उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के" मन की बात" कार्यक्रम को भी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ध्यान पूर्वक सुना। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार 'मंगल' ने किया। 

जिला उपाध्यक्ष प्रियरंजन 'श्रीनिवास', पूर्व जिला महामंत्री डॉ. रणजीत कुमार, जिला प्रवक्ता गोपाल कुमार 'सोनू', वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कंचन सिंह, वारसलीगंज पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार रावत, मंडल प्रभारी पूर्णेन्दु मिश्रा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि राज कुमार, शंभू प्रसाद गुप्ता, संजीव कुमार 'दीपू' , बब्लू शाही आदि ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन से सीख लेने का संकल्प लिया। 

रिपोर्ट - चंद्रमौलि शर्मा।

No comments