Header Ads

Breaking News

Nawada News : बोधि ट्री इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ दही_चूड़ा का भोज, शहर के कई प्रबुद्धजन हुए शामिल, हर वर्ष होता है आयोजन



बोधि ट्री इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ दही_चूड़ा का भोज, शहर के कई प्रबुद्धजन हुए शामिल, हर वर्ष होता है आयोजन

नवादा लाइव नेटवर्क।

मकर संक्रांति के पूर्व प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोधिट्री इंटरनेशनल स्कूल परिसर में दही, चूड़ा, तिलकुट का सामूहिक भोज आयोजित किया गया। 

विद्यालय परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न सामाजिक , राजनितिक , व्यवसायिक और चिकित्सा क्षेत्र के नामचीन लोगों ने सिरकत किया । इस वर्ष व्यंजन के रूप में चूड़ा , दही , मस्का , तिलकुट , गुड़ ,भूरा , आलूदम , पकौड़ा , कचौड़ी , सिलाव का खाजा , लाय आदि परोसा गया। 

विद्यालय के निदेशक शशांक भूषण ने बताया कि इस तरह का आयोजन हमारे विद्यालय की परिपाटी रही है, जहां त्योहारों को सांस्कृतिक और पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है।


 व्यवस्थापक कौशलेन्द्र भूषण उर्फ़ नमूना ने बताया कि बच्चों में त्योहारों को लेकर सांस्कृतिक चेतना लाने और स्वच्छ परंपराओं को अगली पीढ़ी तक हस्तांतरित करने के लिए इस तरह का आयोजन प्रति वर्ष विद्यालय परिसर में किया जाता है। उन्होंने मकर संक्राति जैसे त्योहार को भारतीय संस्कृति का बेजोड़ नमूना बताया। 

मकर संक्राति के इस उत्सव में पूर्व सिविल सर्जन डॉ सावित्री शर्मा, पूर्व सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह, डॉ साधू शरण सिंह, डॉ महेश कुमार, डॉ शत्रुध्न प्रसाद सिंह, गोपाल साव , बिजय वर्णवाल , गोरेलाल आदि शामिल हुए।

 कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य सबनम फिरदौसी, शिक्षक रवीन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, सत्यनारायण, अशोक कुमार, मुकलेश प्रसाद, गोल्डन कुमार, नगमा, अनुराधा , नैंसी , सोनी आदि ने सराहनीय कार्य किया।














No comments